Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 14 जिलों की 93 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. मतदाता पोलिंग बूथ पर पहुंचकर अपना वोट डाल रहे हैं. इसी कड़ी में पीएम मोदी ने अहमदाबाद पहुंचकर वोट डाला. वहीं मतदान शुरू होने से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर लोगों से मतदान के लिए अपील किया था. प्रधानमंत्री ने अपील में लिखा, गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मतदान करने वाले सभी मतदाताओं, विशेष रूप से युवा मतदाताओं और महिला मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील है. मैं सुबह करीब 9 बजे अहमदाबाद में वोट डालूंगा. वहीं मतदान करने के बाद भी पीएम मोदी ने ट्वीट कर एक बार फिर से लोगों से वोट करने को लेकर अपील किया.
बता दें कि दूसरे चरण के कुछ महत्वपूर्ण निर्वाचन क्षेत्रों में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल का घाटलोडिया, भाजपा नेता हार्दिक पटेल का विरमगाम और गांधीनगर दक्षिण क्षेत्र शामिल हैं, जहां से भाजपा के ही अल्पेश ठाकोर चुनाव लड़ रहे हैं. इसके अलावा, दलित नेता जिग्नेश मेवानी बनासकांठा जिले की वडगाम सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं. यह भी पढ़े: Gujarat Election 2022: गुजरात में दूसरे फेज के लिए वोटिंग शुरू, पीएम मोदी, केजरीवाल ने ट्वीट कर लोगों से मतदान के लिए अपील किया
पीएम मोदी का ट्वीट:
Cast my vote in Ahmedabad. Urging all those voting today to turnout in record numbers and vote. pic.twitter.com/m0X16uCtjA
— Narendra Modi (@narendramodi) December 5, 2022
ANI Tweet:
Gujarat polls second phase: PM Modi casts vote in Ahmedabad
Read @ANI Story | https://t.co/EcAkh4vCca
#GujaratAssemblyPolls #PMModi pic.twitter.com/qSXJDBNZc4
— ANI Digital (@ani_digital) December 5, 2022
वहीं गुजरात विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुखराम राठवा छोटा उदयपुर जिले के जेतपुर से उम्मीदवार हैं. वडोदरा जिले की वाघोडिया सीट से भाजपा के बागी मधु श्रीवास्तव निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं.
बता दें कि गुजरात विधानसभा के लिए पहले चरण में 1 दिसंबर को वोट डाले गए थे. वहीं दूसरे चरण में आज वोट डाले जले जाने के बाद वोटों की गिनती 8 दिसंबर को की जाएगी.