![PM Modi Bihar Roadshow: पीएम मोदी के रोड शो को लेकर तेज प्रताप यादव ने साधा निशान, जानें क्या कहा- VIDEO PM Modi Bihar Roadshow: पीएम मोदी के रोड शो को लेकर तेज प्रताप यादव ने साधा निशान, जानें क्या कहा- VIDEO](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2024/05/Tej-Pratap-Yadav--380x214.jpeg)
PM Modi Bihar Roadshow: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार दौरे हैं. आज शाम को प्रधानमंत्री पटना में एक रोड शो करेंगे. प्रधानमंत्री के बिहार दौरे को लेकर आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने हमला बोला है. तेज प्रताप यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री के बिहार आने से कुछ होने वाला नहीं है. बिहार लालू यादव का है. वहीं आगे तेज प्रताप यादव ने कहा कि 'पीएम मोदी हिंदू-मुसलमानों के बीच सिर्फ दरार पैदा करने के लिए यहां आ रहे हैं. उनका एक ही मकसद है देश को दो हिस्सों में बांटना...ये सपना कभी पूरा नहीं होगा''
वहीं पीएम मोदी के रोड शो को लेकर तेज प्रताप यादव ने कहा कि उनके रोड का कोई असर नहीं होए वाला है. वहीं तेज प्रताप यादव से बीजेपी के 400 पार' नारे के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कुछ होने वाला नहीं है. मैं भविष्यवाणी कर रहा हूं कि केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी'' यह भी पढ़े: पीएम मोदी रोड शो करें या एयर शो, बिहार की जनता पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा: तेजस्वी यादव
तेज प्रताप यादव ने पीएम मोदी पर साधा निशाना:
#WATCH | Bihar: On Prime Minister Narendra Modi's Bihar visit, RJD leader Tej Pratap Yadav says, "PM Modi is coming to create a rift between Hindu-Muslims, he has only one motive to divide the country into two...This dream will never get fulfilled...Roadshow in Bihar will have no… pic.twitter.com/317vpXTSQj
— ANI (@ANI) May 12, 2024
वहीं तेज प्रताप यादव से पहले उन्हें छोटे भाई और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भी प्रधानमंत्री पर हमला बोला. तेजस्वी यादव ने कहा कि पीएम मोदी रोड शो करें या एयर शो, बिहार की जनता पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है/
तेजस्वी यादव ने कहा कि पीएम मोदी 8 से 9 बार बिहार आ गए हैं. लेकिन, वो बताएं कि बिहार के अगले पांच साल को लेकर उनका क्या विजन है? वो बिहार को लेकर कैसे आगे बढ़ेंगे। बिहार ने 40 में से 39 सांसद पीएम मोदी को दिए, बीते इन दस सालों में क्या हुआ?