PM Modi Attack on Opposition: वाराणसी में विपक्ष पर जमकर बरसे पीएम मोदी, कहा- कांग्रेस को प्रभु श्रीराम से नफरत है- VIDEO
PM Modi | Credit- ANI

PM Modi Attack on Opposition: वाराणसी में एक जनसभा के दौरान पीएम मोदी ने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण दशकों तक यूपी को विकास में बाधा बनती रही. पहले की सरकारों ने यूपी को बीमारू राज्य बना दिया था. यहां के नौजवानों से उनका भविष्य छीन लिया था. आज यूपी बदल रहा है. कांग्रेस के युवराज का कहना है कि यूपी के नौजवान नशेड़ी हैं. जिनके अपने होश ठिकाने नहीं हैं, वो मेरी काशी के बच्चों को नशेड़ी कह रहे हैं. मोदी को गाली देते-देते इन्होंने 2 दशक बिता दिए. अब ईश्वर रूपी जनता-जनार्दन पर ये लोग अपनी निराशा निकाल रहे हैं.

इन घोर परिवारवादियों को नहीं पता है कि प्रदेश का नौजवान तो यूपी को विकसित करने में जुटा है. यूपी के नौजवान अपना समृद्ध भविष्य लिखने के लिए परिश्रम की पराकाष्ठा कर रहा हैं.

पीएम मोदी ने कहा की विपक्षी दलों की बौखलाहट का एक और भी कारण है. इनको काशी और अयोध्या का नया स्वरूप बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा. ये अपने भाषणों में राम मंदिर को लेकर कैसी-कैसी बातें करते हैं. मैं ये नहीं जानता था कि कांग्रेस को प्रभु श्रीराम से इतनी नफरत है. ये अपने परिवार और वोटबैंक से बाहर देख नहीं सोच नहीं सकते हैं. तभी तो हर चुनाव के दौरान सब साथ आते हैं. जब परिणाम ‘निल बटे सन्नाटा’ आता है, तो ये एक-दूसरे को गाली देते हुए अलग हो जाते हैं.

यह भी पढ़ें: PM Modi in Varanasi: पीएम मोदी ने वाराणसी में संत रविदास की प्रतिमा का किया अनावरण, कहा-समाज को जोड़ने में उनका अहम योगदान- VIDEO

वीडियो देखें:  

पीएम मोदी ने आगे कहा- इस बार तो इनको जमानत बचाने के लिए ही बहुत संघर्ष करना पड़ेगा. मोदी की गारंटी है- हर लाभार्थी को शत-प्रतिशत लाभ मिलेगा. मोदी लाभार्थियों के सैचुरेशन की गारंटी दे रहा है, तो उत्तर प्रदेश ने भी सारी सीटें मोदी को देने का निर्णय किया है. यानी इस बार यूपी 100% सीटें NDA के नाम करने वाला है.