PM Modi US Visit: पीएम मोदी और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने मिलकर पाकिस्तान की बखिया उधेड़ी, फटकारते हुए कहा- टेररिज्म का समर्थन करना बंद करे इस्लामाबाद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने अपनी चार दिन की अमेरिका यात्रा के पहले दिन अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (Kamala Harris) से व्यक्तिगत तौर पर मुलाकात की. व्हाइट हाउस में हुई इस मुलाकात के दौरान दोनों वैश्विक नेताओं ने भारत और अमेरिका के बीच रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने पर जोर दिया और पारस्परिक एवं वैश्विक हित वाले मुद्दों पर चर्चा की.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने अपनी चार दिन की अमेरिका यात्रा के पहले दिन अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (Kamala Harris) से व्यक्तिगत तौर पर मुलाकात की. व्हाइट हाउस में हुई इस मुलाकात के दौरान दोनों वैश्विक नेताओं ने भारत और अमेरिका के बीच रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने पर जोर दिया और पारस्परिक एवं वैश्विक हित वाले मुद्दों पर चर्चा की. प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति से मुलाकात की, दोनों देशों को प्राकृतिक साझेदार करार दिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी बैठक के दौरान अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने आतंकवाद (Terrorism) के संबंध में पाकिस्तान (Pakistan) की भूमिका का उल्लेख किया और आतंकी समूहों के लिए इस्लामाबाद समर्थन पर लगाम लगाने और बारीकी से निगरानी करने की आवश्यकता पर सहमति व्यक्त की. पाकिस्तान पर तालिबान (Taliban) को खुले तौर पर और गुप्त रूप से समर्थन देने का भी आरोप लगाया गया है.
भारत के विदेश सचिव ने एक विशेष ब्रीफिंग के दौरान यह पूछे जाने पर कि क्या पाकिस्तान के तालिबान को प्रोत्साहित करने का मुद्दा पीएम मोदी और अमेरिकी उपराष्ट्रपति के बीच चर्चा के दौरान आया था. इस पर भारतीय विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला (Harsh V Shringla) ने बताया कि हैरिस ने पाकिस्तान में आतंकी समूहों की मौजूदगी को स्वीकार किया है. उन्होंने पाकिस्तान से कार्रवाई करने को कहा ताकि ये आतंकी समूह अमेरिकी सुरक्षा और भारत की सुरक्षा पर प्रभाव न डालें.
श्रृंगला ने अवगत कराते हुए कहा, "वह (कमला हैरिस) सीमा पार आतंकवाद के तथ्य पर प्रधानमंत्री की ब्रीफिंग और इस तथ्य से सहमत हैं कि भारत कई दशकों से आतंकवाद का शिकार रहा है और ऐसे आतंकवादी समूहों के लिए पाकिस्तान के समर्थन पर लगाम लगाने और बारीकी से निगरानी करने की आवश्यकता है."
विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने बताया कि कोविड-19 और वैक्सीनेशन उनकी चर्चा का मुख्य हिस्सा रहा. इसके आलावा दोनों देशों ने भविष्य में स्पेस कोपरेशन, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, इमरजींग एंड क्रिटिकल टेक्नोलोजी, हेल्थ सेक्टर में साथ काम करने पर चर्चा की. पीएम मोदी की आज रात में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) से मुलाकात होगी.