गुजरात: उत्तर भारतीयों पर हो रहे हमले को लेकर पीएम मोदी और शाह ने लगाई CM रूपाणी और  नितिन पटेल को फटकार
प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह (Photo: PTI)

नई दिल्ली: गुजरात में उत्तर भारतीयों पर हिंसा और पलायन के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने गंभीरता दिखाई है. पीएम मोदी और अमित शाह ने मामले को ठीक से हैंडल न कर पाने को लेकर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल को फटकार लगाई है. बीजेपी के दोनों बड़े चेहरे (पीएम मोदी और अमित शाह) का गृह राज्य गुजरात ही है. ऐसे में यहां उत्तर भारतीयों पर गुजरातियों द्वारा हुए हमले दोनों नेताओं के लिए चिंता का विषय है. यही नहीं पीएम मोदी खुद उत्तर प्रदेश के वाराणसी संसदीय क्षेत्र से उम्मीदवार हैं और कुछ ही महीनों में लोकसभा चुनाव भी होने हैं.

गुजरात के साबरकांठा जिले में 28 सितंबर को 14 महीने की बच्ची से बलात्कार की घटना के बाद उत्तर भारतीयों के खिलाफ फैली हिंसा से बीजेपी विपक्ष के निशाने पर आ गई है. गुजरात में हिंसा विपक्ष के लिए बीजेपी के खिलाफ सबसे बड़ा हथियार है क्यों कि यह खुद पीएम मोदी और अमित शाह का राज्य है.

वैसे तो राज्य सरकार लोगों की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम की बात कर ही है. लेकिन लोगों के मन में डर अभी भी बना हुआ है. वहीं राज्य के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने लोगों से हिंसा में शामिल नहीं होने की अपील की. यह भी पढ़ें- गुजरात: उत्तर भारतीयों का हमले के बाद पलायन जारी, अब तक 431 लोग गिरफ्तार, 57 FIR दर्ज

सीएम मुख्यमंत्री रूपाणी ने दावा किया कि पिछले 48 घंटों में कोई अप्रिय घटना नहीं हुयी है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने स्थिति पर काबू पा लिया और राज्य में शांति का माहौल है. वहीं उत्तर भारतियों के इस तरह से राज्य से भगाए जाने पर अब सियासत तेज हो गई है. बीजेपी और जेडीयू ने इसके लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है तो वहीं, कांग्रेस ने इस मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और वारणसी की याद दिला दी.

अल्पेश की ठाकोर सेना पर आरोप

कांग्रेस विधायक अल्पेश ठाकोर की ठाकोर सेना पर गुजरात में परप्रांतीयों पर हमले को लेकर हिंसा भड़काने और धमकी देने के आरोप लग रहे हैं. इसी दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अल्पेश ठाकोर उत्तर भारतीयों को धमकाते हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं इन आरोपों को अल्पेश ठाकोर ने सिरे से खारिज कर दिया है. वहीं राज्य में हो रही इस घटना के बाद अल्पेश ठाकोर गुरुवार को एक सद्भावना अनशन भी करने वाले हैं.

नीतीश ने किया था गुजरात के सीएम को फोन

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुजरात में बिहार, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के लोगों पर हुए हमलों के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी से बात की. उन्होंने कहा कि गुजरात के सीएम हालात की निगरानी कर रहे हैं. जिसने भी इस तरह का जघन्य अपराध किया है, उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. लेकिन जो निर्दोष हैं उनके साथ गलत नहीं होना चाहिए.