अहमदाबाद. गुजरात के साबरकांठा जिले में 14 माह की बच्ची से बलात्कार की घटना के बाद गैर-गुजरातियों पर कथित तौर पर हमला करने के मामलों में गुजरात के विभिन्न भागों से पुलिस ने अब तक 431लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं 57 एफआईआर भी पुलिस ने दर्ज किया है. लेकिन उसके बाद भी लोगों के पलायन का सिलसिला जारी है. वैसे तो सूबे की सरकार लोगों की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम की बात कर ही है. लेकिन लोगों के मन में डर अभी भी बना हुआ है. वहीं सूबे के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने लोगों से हिंसा में शामिल नहीं होने की अपील की.
सीएम मुख्यमंत्री रूपाणी ने दावा किया कि पिछले 48 घंटों में कोई अप्रिय घटना नहीं हुयी है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने स्थिति पर काबू पा लिया और राज्य में शांति का माहौल है. वहीं उत्तर भारतियों के इस तरह से राज्य से भगाए जाने पर अब सियासत तेज हो गई है. बीजेपी और जेडीयू ने इसके लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है तो वहीं, कांग्रेस ने इस मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और वारणसी की याद दिला दी.
The situation is under control in Gujarat, appeal to people to maintain peace and brotherhood. The culprit of the rape case was arrested within 24 hours. We will ensure severe punishment for the culprit: Gujarat CM Vijay Rupani pic.twitter.com/opG6I0nfCa
— ANI (@ANI) October 8, 2018
अल्पेश की ठाकोर सेना पर आरोप
कांग्रेस विधायक अल्पेश ठाकोर की ठाकोर सेना पर गुजरात में परप्रांतीयों पर हमले को लेकर हिंसा भड़काने और धमकी देने के आरोप लग रहे हैं. इसी दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. इस वीडियो अल्पेश ठाकोर उत्तर भारतीयों को धमकाते हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं इन आरोपों को अल्पेश ठाकोर ने सिरे से खारिज कर दिया है. वहीं राज्य में हो रही इस घटना के बाद अल्पेश ठाकोर गुरुवार को एक सद्भावना अनशन भी करने वाले हैं.
यह भी पढ़ें:- गुजरात के CM विजय रुपाणी को नीतीश ने किया फोन, गुजरात सरकार बोली- पूरी सुरक्षा देंगे
नीतीश ने किया था गुजरात के सीएम को फोन
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुजरात में बिहार, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के लोगों पर हुए हमलों के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी से बात की. उन्होंने कहा कि गुजरात के सीएम हालात की निगरानी कर रहे हैं. जिसने भी इस तरह का जघन्य अपराध किया है, उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. लेकिन जो निर्दोष हैं उनके साथ गलत नहीं होना चाहिए.
इस कारण भड़की हिंसा
पिछले महीने 28 सिंतबर को एक 14 महीने की बच्ची के रेप के मामले में पुलिस ने साबरकांठा से बिहार का रहने वाला रवींद्र कुमार नाम के मजदूर को गिरफ्तार किया था. पुलिस का आरोप है कि युवक ने बच्ची के साथ रेप किया है. इस घटना के बाद गुजरात में रहने वाले उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश दूसरे अन्य राज्य के रहने वाले प्रवासियों पर हमला होने लागा. जिससे डर कर वहां रहने वाले प्रवासी गुजरात से पलायन कर रहें हैं.