Republic Day 2023: पीएम मोदी, अमित शाह, राहुल गांधी सहित इन नेताओं ने देशवासियों को दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
PM Narendra Modi (Photo Credit : Twitter)

नई दिल्ली: भारत आज 74वां गणतंत्र दिवस (Republic Day 2023) मना रहा है. राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) के नेतृत्‍व में नयी दिल्‍ली में कर्तव्‍य पथ पर गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन हो रहा है. प्रधानमंत्री ने 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी और कामना की कि देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को साकार करने के लिए हम एकजुट होकर आगे बढ़ें. पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने अपने ट्वीट में लिखा, 'गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं. इस बार का यह अवसर इसलिए भी विशेष है, क्योंकि इसे हम आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान मना रहे हैं. देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को साकार करने के लिए हम एकजुट होकर आगे बढ़ें, यही कामना है." Google Doodle on Republic Day 2023: गणतंत्र दिवस के मौके पर गूगल ने शेयर किया खास डूडल, भारत की समृद्ध छवि को आप भी देखें. 

गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, 'समस्त देशवासियों को 74वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. आज उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों, संविधान निर्माताओं व वीर जवानों को नमन करता हूं जिन्होंने देश को आजाद कराने, मजबूत बनाने व इसकी रक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित किया है.'

पीएम मोदी का ट्वीट

गृह मंत्री का ट्वीट

राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'एकता, सद्भावना, समानता और संप्रभुता – हमारे संविधान के आधार स्तंभ और हमारे गणतंत्र की आत्मा हैं. देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं.'

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया, "सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. 'आज का यह दिन सभी भारतवासियों के लिए देश की संवैधानिक परंपराओं को मज़बूत करने और नये भारत के निर्माण के संकल्प के प्रति स्वयं को पुनः समर्पित करने का अवसर है. भारत के सभी संविधान निर्माताओं एवं स्वतंत्रता सेनानियों को नमन.'

बीजेपी अध्यक्ष का ट्वीट

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने भी गणतंत्र दिवस की बधाई दी. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘सभी देशवासियों को 74वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. प्रगतिशील व परिपक्व होता हमारा लोकतंत्र भारत के प्रत्येक व्यक्ति के हृदय में कर्तव्य, अवसर व समानता की भावना का सृजन करे.’’