PM Modi address Grand Finale of Smart India Hackathon Live Streaming: स्मार्ट इंडिया हैकथॉन के ग्रैंड फिलाने में पीएम मोदी का संबोधन, यहां देखें लाइव
इस बार हैकाथॉन कोरोना वायरस के उपरांत की दुनिया और आत्म निर्भर भारत पर फोकस करेगा. स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन एक राष्ट्रव्यापी पहल है जो स्टूडेंट्स को रोजाना में आ रही समस्याओं का समाधान निकालने के लिए मंच प्रदान करती है.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2020 (Smart India Hackathon 2020) के फाइनलिस्ट को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करेंगे. इस अवसर पर वे छात्रों के साथ बातचीत भी करेंगे. इस बार हैकाथॉन कोरोना वायरस के उपरांत की दुनिया और आत्म निर्भर भारत पर फोकस करेगा. केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Ramesh Pokhriyal Nishank) ने शनिवार को कहा कि स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन आत्मनिर्भर भारत, दैनिक जीवन एवं गांव की समस्याओं के समाधान के लिए युवाओं को एक मंच प्रदान करता है और इससे वे पिछले वर्षो में लाभाकारी चीजों को बाजार में लाने में सफल रहे हैं.
बता दें कि स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन एक राष्ट्रव्यापी पहल है जो स्टूडेंट्स को रोजाना में आ रही समस्याओं का समाधान निकालने के लिए मंच प्रदान करती है. यहां देशभर के छात्र समस्याओं को इनोवेशन और प्रॉब्लम सॉल्विंग माइंडसेट से हल करते हैं. यह भी पढ़ें: New Education Policy 2020: केंद्रीय मंत्रीमंडल ने दी शिक्षा नीति 2020 को मंजूरी, जानिए क्या-क्या है खास.
पीएम मोदी ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा था, "यंग इंडिया में बहुत प्रतिभा है, स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन में नवाचार और उत्कृष्टता को दर्शाता है. एक अगस्त को 4.30 को वे स्मार्ट इंडिया हैक्थॉन के फाइनलिस्ट को संबोधित करेंगे और उनके काम के बारे में जानेंगे."
यहां देखें लाइव वीडियो:
स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2020 (सॉफ्टवेयर) के ग्रैंड फिनाले का आयोजन 1 अगस्त से 3 अगस्त तक किया जाएगा. रमेश पोखरियाल निशंक ने 'स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2020' के ग्रैंड फिनाले के सॉफ्टवेयर एडिशन की शुरूआत करते हुए कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत की शुरूआत की है और आत्मनिर्भर भारत गांव से शुरू होता है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन में बच्चों के विचार और अनुसंधान मूल रूप से गांव की समस्याओं पर केंद्रित हैं. ये ऐसे विचार हैं जो आत्मनिर्भर भारत और गांव की समस्याओं के समाधान का रास्ता प्रदान करते हैं.'