Grand Finale of Smart India Hackathon: पीएम मोदी बोले- देश के विकास में युवाओं का बड़ा योगदान, गिनाईं नई शिक्षा नीति की खूबियां

स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन’ का ग्रैंड फिनाले शनिवार 1 अगस्त से शुरू हो रहा है. 3 अगस्त तक चलने वाला ये हैकाथॉन इस तरह का दुनिया में सबसे बड़ा इवेंट है. शनिवार को इस इवेंट की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के साथ हुई.

पीएम मोदी (Photo Credits: PIB)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से 'स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2020' (Smart India Hackathon 2020) के ग्रैंड फिनाले को संबोधित कर रहे हैं. पीएम मोदी ने इस दौरान कहा, हमें हमेशा से गर्व रहा है कि बीती सदियों में हमने दुनिया को एक से बढ़कर एक साइंटिस्ट, Technicians, Technology Entrepreneurs दिए हैं. लेकिन आज तेजी से बदलती हुई दुनिया में भारत को अपनी वही प्रभावी भूमिका निभाने के लिए उतनी ही तेजी से बदलना होगा.

पीएम मोदी ने कहा, ऑनलाइन एजुकेशन के लिए नए संसाधनों का निर्माण हो या फिर स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन जैसे ये अभियान, प्रयास यही है कि भारत की शिक्षा और आधुनिक बने, मॉडर्न बने, यहां के टैलेंट को पूरा अवसर मिले.  यह भी पढ़ें: स्मार्ट इंडिया हैकथॉन के ग्रैंड फिलाने में पीएम मोदी का संबोधन, यहां देखें लाइव

पीएम मोदी ने कहा, New Education Policy के माध्यम से इसी अप्रोच को बदलने का प्रयास किया जा रहा है, पहले की कमियों को दूर किया जा रहा है. भारत की शिक्षा व्यवस्था में अब एक Systematic रिफॉर्म, शिक्षा का Intent और Content, दोनों को Transform करने का प्रयास है.

पीएम मोदी ने कहा, हमारे संविधान के मुख्य शिल्पी, हमारे देश के महान शिक्षाविद डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर कहते थे कि शिक्षा ऐसी होनी चाहिए जो सभी की पहुंच में हो, सभी के लिए सुलभ हो. ये शिक्षा नीति, उनके इस विचार को भी समर्पित है.

पीएम मोदी ने कहा, अब एजुकेशन पॉलिसी में जो बदलाव लाए गए हैं, उससे भारत की भाषाएं आगे बढ़ेंगी, उनका और विकास होगा. ये भारत के ज्ञान को तो बढ़ाएंगी ही, भारत की एकता को भी बढ़ाएंगी. पीएम ने कहा, देश की युवा शक्ति पर मुझे हमेशा से बहुत भरोसा रहा है. हाल ही में कोरोना से बचाव के लिए फेस शील्ड्स की डिमांड एकदम बढ़ गई थी. इस डिमांड को 3D Printing टेक्नॉलॉजी के साथ पूरा करने के लिए बड़े पैमाने पर देश के युवा आगे आए.

पीएम मोदी ने कहा, देश के गरीब को एक अच्छा जीवन देने के Ease of Living के हमारे लक्ष्य को हासिल करने में आप सभी युवाओं की भूमिका बहुत अहम है. देश के सामने आने वाली ऐसी कोई चुनौती नहीं है जिससे हमारा युवा टक्कर ना ले सके, उसका समाधान ना ढूंढ सके.

पीएम मोदी ने कहा, स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन के माध्यम से भी बीते सालों में अद्भुत Innovations देश को मिले हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि आगे भी सभी युवा साथी, देश की जरूरतों को समझते हुए, देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए, नए-नए solutions पर काम करते रहेंगे.

स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन’ का ग्रैंड फिनाले शनिवार 1 अगस्त से शुरू हो रहा है. 3 अगस्त तक चलने वाला ये हैकाथॉन इस तरह का दुनिया में सबसे बड़ा इवेंट है. शनिवार को इस इवेंट की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के साथ हुई.

बता दें कि स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद और केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से संयुक्त रूप से शुरू किया गया एक राष्ट्रव्यापी अभियान है. यह स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2020 चौथा संस्करण है. इससे पहले 2017, 2018 और 2019 में भी हैकाथॉन आयोजित हो चुके हैं.

Share Now

\