PM मोदी ने अपना सर्वोच्‍च नागरिक सम्‍मान देने के लिए यूएई को कहा ‘शुक्रिया’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) का सर्वोच्‍च नागरिक सम्‍मान मिला है. इस बात की जानकारी खुद अबुधाबी के युवराज मोहम्मद बिन जायद ने दी है.

पीएम मोदी को UAE ने दिया सर्वोच्‍च सम्‍मान (Photo Credits: Facebook)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) का सर्वोच्‍च नागरिक सम्‍मान जायद मेडल (Zayed Medal) मिला है. इस बात की जानकारी खुद अबुधाबी के युवराज मोहम्मद बिन जायद ने दी है. पीएम मोदी को भारत और यूएई के बीच दीर्घकालिक मैत्री और संयुक्त रणनीतिक सहयोग को बढ़ावा देने में अहम भूमिका के लिए यह सम्मान मिला है. पीएम मोदी ने जायद मेडल देने के लिए यूएई का शुक्रिया किया.

यूएई के राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान ने राजाओं, राष्ट्रपतियों और राष्ट्राध्यक्षों को दिये जाने वाले इस सर्वोच्च सम्मान से प्रधानमंत्री मोदी को सम्मानित किया. वहीं जायद मेडल से सम्‍मानित किए जाने के बाद पीएम मोदी ने कहा, 'शुक्रिया महामहिम मोहम्‍मद बिन जाएद अल नाहयान. मैं इस सम्‍मान को अत्‍यंत विनम्रता के साथ स्‍वीकार करता हूं. आपके नेतृत्‍व में हमारी रणनीतिक साझेदारी नई ऊंचाईयों पर पहुंची है. यह मित्रता हमारे लोगों और इस ग्रह की शांति और समृद्धि में योगदान दे रही है.'

इससे पहले क्राउन प्रिंस ने कहा था, "हमारे प्रिय मित्र भारत के प्रधानमंत्री को जायद मेडल देते हुए, हम यूएई और भारत के बीच सहयोग के आधार को बढ़ाने और दोस्ताना संबंधों को विकसित करने में उनकी भूमिका और प्रयासों की सराहना करते हैं."

यह भी पढ़े- लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी खेल सकते हैं बड़ा मास्टरस्ट्रोक, अबू धाबी में रखेंगे पहले हिंदू मंदिर की आधारशिला ?

आपको बता दें कि पीएम मोदी ने केंद्र की सत्ता संभालने के बाद से अब तक दो बार यूएई की यात्रा कर चुके है. इस दौरान उन्होंने दोनों देशों के लिए ऊर्जा क्षेत्र, श्रम शक्ति और वित्तीय सेवाओं सहित कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों से जुड़ें समझौते किए. पीएम मोदी पहली बार अगस्त 2015 में यूएई दौरे पर गए थे.

Share Now

\