PM Modi in Dhanbad: धनबाद में JMM-कांग्रेस पर जमकर बरसे पीएम, कहा- इन दोनों का काम बस लूटना है
PM Modi | Credit- ANI

धनबाद: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को झारखंड में 35,700 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. प्रधानमंत्री ने धनबाद जिले के सिन्द्री में स्थित हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (एचयूआरएल) का 8,900 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित उर्वरक संयंत्र राष्ट्र को समर्पित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित कर झारखंड में चुनावी शंखनाद कर दिया. अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी वाराणसी, अमित शाह गांधीनगर से लड़ेंगे चुनाव, बीजेपी के 100 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट फाइनल.

पीएम मोदी ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) पर हमला बोलते हुए कहा कि जेएमएम मतलब ‘जमकर के खाओ’ हो गया है. पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उसने केवल आदिवासियों को वोट बैंक समझा और परिवारवाद को बढ़ावा दिया.

JMM और कांग्रेस ने जनता को लूटा 

प्रधानमंत्री ने कहा, "यहां JMM और कांग्रेस के नेताओं का एक ही काम रह गया है, अपनी तिजोरियां भरने का. इन लोगों ने झारखंड की जनता को लूटकर, आपको लूटकर, आपके पसीने की कमाई को लूटकर, अपने लिए बेनामी संपत्तियों के पहाड़ बना लिए हैं."

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "झारखंड में तेज विकास के लिए ये जरूरी है कि यहां कानून व्यवस्था अच्छी हो, शासन-प्रशासन ईमानदार हो. लेकिन जब से यहां JMM और कांग्रेस की परिवारवादी, भ्रष्टाचारी और तुष्टीकरण वाली सरकार बनी है तब से स्थितियां बहुत बिगड़ी हैं."

इस बार 400 पार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "ये 400 पार का नारा ऐसे ही नहीं लग रहा है. ये तभी लग रहा है जब मोदी की गारंटी पर देश भरोसा कर रहा है." प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कभी-कभी मैं सोचता हूं कि पता नहीं मेरा कितने जन्मों का पुण्य होगा जो आप मुझे इतना प्यार और इतना आशीर्वाद दे रहे हैं. आप जो मुझे इतना प्यार देते हैं, इतना आशीर्वाद देते हैं, क्या मैं आपके लिए जिंदगी खपाऊंगा की नहीं खपाऊंगा?... शरीर का कण-कण, समय का पल-पल आपको समर्पित करूंगा की नहीं? आपको विश्वास है ना? यही मोदी की गारंटी है."