नई दिल्ली, 29 अगस्त: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने तोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympic) में पुरुषों की ऊंची कूद स्पर्धा (high jump competition) में रजत पदक (Silver Medal) जीतने वाले निषाद कुमार (Nishad Kumar) को रविवार (Sunday) को बधाई दी और कहा कि इससे उन्हें बेहद खुशी हुई है. यह भी पढे: Janmashtami 2021: जन्माष्टमी पर भगवान कृष्ण के दर्शन करने मथुरा पहुंचेंगे सीएम योगी
उन्होंने ट्वीट (Tweet) कर कहा, ‘‘तोक्यो से हर्षित करने वाली एक और खबर आई है. बहुत प्रसन्नता हुई कि निषाद कुमार ने पुरुषों की ऊंची कूद टी47 स्पर्धा में रजत पदक जीता है. वह एक शानदार खिलाड़ी हैं और उत्कृष्ट कौशल व दृढ़ता के धनी हैं. उन्हें बधाइयां. ’’बाद में प्रधानमंत्री ने निषाद कुमार से फोन पर बात की और उन्हें बधाई दी.
More joyful news comes from Tokyo! Absolutely delighted that Nishad Kumar wins the Silver medal in Men’s High Jump T47. He is a remarkable athlete with outstanding skills and tenacity. Congratulations to him. #Paralympics
— Narendra Modi (@narendramodi) August 29, 2021
प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक, कुमार ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद कहा और खिलाड़ियों को लगातार प्रोत्साहित करने के लिए उनका आभार जताया.निषाद कुमार ने 2.06 मीटर की कूद लगाकर एशियाई रिकार्ड बनाया और दूसरे स्थान पर रहे. यह भारत का तोक्यो पैरालंपिक में दूसरा पदक है. इससे पहले भाविना बेन पटेल (Bhavina Ben Patel) ने रविवार को महिलाओं की एकल टेबल टेनिस (Table Tennis) क्लास 4 स्पर्धा में रजत पदक जीता था.