Janmashtami 2021: जन्माष्टमी पर भगवान कृष्ण के दर्शन करने मथुरा पहुंचेंगे सीएम योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ (Photo Credits: Twitter)

मथुरा, 29 अगस्त : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सोमवार (Monday) को जन्माष्टमी (Janmashtami) के अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण (Lord Shri Krishna) के दर्शन करने अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे हेलीकॉप्टर (helicopter) से मथुरा पहुंचेंगे. यह भी पढे: Maharashtra: महाराष्ट्र में मंदिर क्यों नहीं खोले गए - अन्ना हजारे ने सरकार से पूछा

वह यहां रामलीला मैदान (Ramleela Ground) के निकट बनाए गए हैलिपैड (Helipad) पर उतरेंगे और रामलीला मैदान में बनाए गए सांस्कृतिक मंच पर आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों की औपचारिक शुरुआत करेंगे.

नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय (Municipal Magistrate Office) से जारी मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में बताया गया है कि योगी इस दौरान करीब एक घण्टा मंच पर बिताएंगे, जनसभा को संबोधित करेंगे और फिर भगवान के दर्शनों के लिए श्रीकृष्ण जन्मस्थान मंदिर पहुंचेंगे.  इसके बाद वह करीब सवा पांच बजे लखनऊ (Lucknow) के लिए रवाना हो जाएंगे.