Amravati: छोटे बच्चों की जान के साथ खिलवाड़, मिड डे मील की चिक्की में मिली इल्लियां, अमरावती के मेलघाट की घटना-Video
अमरावती के मेलघाट में जिला परिषद की स्कुल में बच्चों को बांटी गई चिक्की में इल्लियां मिलने से खलबली मच गई है.
Amravati :अमरावती के मेलघाट में जिला परिषद की स्कुल में बच्चों को बांटी गई चिक्की में इल्लियां मिलने से खलबली मच गई है. घटना मेलघाट के आदिवासी बहुल इलाकें गडगा भांडूम की है. इस घटना के बाद बच्चों के परिजनो में काफी रोष देखा जा रहा है. स्कुल में जब बच्चों को मिलेट युक्त चिक्की खाने के लिए दी गई तो उसमें इल्लियां नजर आई.
इसकी जानकारी बच्चों ने अपने परिजनों को दी, जब परिजनों ने इस चिक्की को देखा तो उन्हें भी इसमें इल्लियां दिखाई दी.बच्चों के लिए चिक्की में ही नहीं स्कुल के खाने में भी कई बार इल्लियां और कीड़े मिलने की घटनाएं सामने आई है. इस घटना के बाद बच्चों के परिजन स्कुल पहुंचे और उन्होंने स्कुल के प्रिंसिपल को सवाल पूछते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की और चिक्कियां लौटा दी. ये भी पढ़े :Maharashtra Government: दहीहांडी के गोविंदाओं को मिलेगा 10 लाख रुपये का बीमा, 75 हजार गोविंदाओं को किया जाएगा कवर, महाराष्ट्र सरकार ने की घोषणा
देखें वीडियो :
खराब क्वालिटी का खाने के सामान देनेवाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की मांग इस दौरान बच्चों के पालकों ने की है. शिक्षा विभाग अब इस मामले में क्या कार्रवाई करता है, इसपर सभी नजर है.