लखनऊ के बाद गुरदासपुर में Pitbull का अटैक, 13 साल के बच्चे पर हमला, नोच डाला कान
Pitbull Dog (Photo Credits: Twitter)

लखनऊ: पंजाब (Punjab) के गुरदासपुर में भी लखनऊ (Lucknow) जैसी घटना सामने आई हैं, यहां पिटबुल कुत्ते (Pitbull Dog Attack) ने 13 साल के बच्चे पर हमला कर दिया. गनीमत ये रही कि बच्चे की जान बच गई, लेकिन इस हमले में मासूम बुरी तरह घायल हो गया. उसे बटाला के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसका इलाज जारी है. Bihar Train Accident: बिहार में दर्दनाक हादसा, ट्रेन की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

गुरदासपुर के कोटली भाम सिंह इलाके में 13 साल का गुरप्रीत सिंह अपने पिता के साथ स्कूटर पर कहीं जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में पिटबुल ने उस पर हमला कर दिया. अटैक के दौरान बच्चा स्कूटर से नीचे गिर गया, जिसके बाद पिटबुल ने उसके कान को बुरी तरह नोच डाला. तभी पिता ने अपनी जान पर खेलकर अपने बेटे को कुत्ते से बचाया.  घटना के बाद पिटबुल का मालिक मौके से कुत्ते को लेकर घर चला गया. फिलहाल मामले में पुलिस ने कोई भी रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई है.

घायल बच्चे की दादी ने बताया कि रास्ते में एक शख्स पिटबुल को घुमा रहा था. जैसे ही इनका स्कूटर वहां से गुजरा, पिटबुल उन्हें देखकर भौंकने लगा. मालिक के हाथ से चेन छूट गई और कुत्ते ने सीधे बच्चे की टांग को पकड़ लिया. बच्चा स्कूटर से नीचे गिरा और पिटबुल मासूम पर टूट पड़ा. उसने बच्चे के कान को बुरी तरह नोच डाला.

इससे पहले उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कैसरबाग इलाके में भी बीती 12 जुलाई को पालतू पिटबुल कुत्ते ने एक 80 साल की महिला को नोच खाया, जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई.