मुंबई: औरंगाबाद से लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए एमआईएमआईएम (AIMIM) के नेता इम्तियाज जलील (Imtiyaz Jaleel) के निर्वाचन को चुनौती देते हुए बंबई उच्च न्यायालय (Bombay High Court) में याचिका दायर की गयी है. इस सीट से चुनाव में हार गये शेख नदीम करीम ने इस आधार पर जलील के निर्वाचन को रद्द करने की मांग की कि एआईएमआईएम प्रमख असदुद्दीन ओवैसी ने चुनाव प्रचार के दौरान नफरत भरा भाषण दिया.
बता दें कि अपनी याचिका में करीम ने ओवैसी के भोषण का अंश और सीडी सौंपी है. उनमें वह मुसलमानों और दलितों के नाम पर कथित रूप से वोट मांगते हुए दिख रहे हैं. आपको बता दें कि इम्तियाज जलील शिवसेना उम्मीदवार को चुनाव हराकर जीत हासिल की है. वे पेशे से पत्रकार भी रह चुके हैं.