Piece of Blade Found In Samosa: समोसे में मिला ब्लेड का टुकड़ा, होटल से लाने पर खाते समय दिखा, राजस्थान के टोंक जिले की घटना से लोग हैरान

पिज्जा में कीड़े, चाक़ू के टुकड़े, समोसे में इल्लियां, मैगी में कीड़े मिलने की घटनाएं आएं दिन सामने आ रही है. अब ऐसे राजस्थान के टोंक जिले से एक शख्स होटल से खाने के लिए समोसे कचोरी और वडे लेकर गया, जब उसने समोसे खोलकर खाने के लिए देखें, तो उसके होश उड़ गए.

Credit-(X,India Voice Rajasthan)

 Piece of Blade Found In Samosa: पिज्जा में कीड़े, चाक़ू के टुकड़े, समोसे में इल्लियां, मैगी में कीड़े मिलने की घटनाएं आएं दिन सामने आ रही है. अब ऐसे में राजस्थान के टोंक जिले से एक शख्स होटल से खाने के लिए समोसे कचोरी और वडे लेकर गया, जब उसने समोसे खोलकर खाने के लिए देखें, तो उसके होश उड़ गए. क्योंकि समोसे के अंदर दाढ़ी बनाने वाली ब्लेड का टुकड़ा  दिखाई दिया. इसके बाद घर के लोगों में काफी ज्यादा आक्रोश फ़ैल गया.

ये घटना होमगार्ड जवान रमेश वर्मा के साथ हुई. बताया जा रहा है की रमेश निवाई गांव में एक फेमस मिठाई की दूकान से समोसे और दूसरी खाने की वस्तुएं लेकर अपने घर पहुंचे थे. लेकिन जैसे ही उन्होंने खाने के लिए समोसे को तोड़ा तो इन्हें इसके अंदर ब्लेड का टुकड़ा दिखाई दिया. ये भी पढ़े:Knife Piece Found in Pizza: ऑर्डर किए गए डॉमिनोज के पिज्जा में मिला चाक़ू का टुकड़ा, खाते समय पड़ी नजर, पिंपरी चिंचवड का मामला

जैन नमकीन नाम की दुकान के समोसे में मिला ब्लेड का टुकड़ा

होमगार्ड रमेश वर्मा के मुताबिक़ वे निवाई में एक फेमस दूकान में नास्ता करने के लिए गए हुए थे. यहां से उन्होंने अपने परिवार के लिए समोसे, कचोरी पार्सल करवाई. इसके बाद ये इसे लेकर घर पहुंचे. जैसे ही इनके परिवार के लोगों ने प्लेट में समोसे रखे और उसको खाने के तोड़ा तो उसमें से इन्हें एक ब्लेड का टुकड़ा दिखाई दिया. जिसके कारण परिवार के लोग ये देखकर दंग रह गए.

दुकानदार ने दिया टालमटोल जवाब

इस घटना के बाद रमेश जब समोसा लेकर दुकान पहुंचे और इसकी शिकायत की तो दुकानदार ने टालमटोल जवाब दिया. इसके बाद रमेश ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई और डिस्ट्रिक्ट फ़ूड विभाग के अधिकारियों को भी इसकी जानकारी दी. इसके बाद फ़ूड विभाग के अधिकारियों ने दूकान में पहुंचकर समोसे, चटनी और दुसरे खाने की वस्तुएं के सैंपल लिए. बताया जा रहा है की मालिक को नोटिस भी दिया गया है.

 

Share Now

\