Knife Piece Found in Pizza: ऑर्डर किए गए डॉमिनोज के पिज्जा में मिला चाक़ू का टुकड़ा, खाते समय पड़ी नजर, पिंपरी चिंचवड का मामला
(Photo credits: Pixabay)

Domino's Pizza Pimpri-Chinchwad: खाने में कई बार इल्लियां, कीड़े, छिपकली मिलने की घटना सामने हमेशा आती रहती है. लेकिन अब पिज्जा से ऐसा कुछ निकला की देखनेवालों के भी होश उड़ गए.

दरअसल पिंपरी-चिंचवड के भोसरी शहर के इंद्रायणी नगर में अरुण कापसे नाम के ग्राहक ने डॉमिनोज के आउटलेट से पिज्जा मंगवाया था.लेकिन पिज्जा को खोलने के बाद इनके होश उड़ गए. पिज्जा में चाक़ू का टुकड़ा दिखाई दिया.इस घटना के बाद खलबली मच गई. ये भी पढ़े:VIDEO: पिज्जा में रेंगता मिला कीड़ा, बॉक्स खोलते ही युवक के उड़ गए होश, देखें वीडियो वायरल

पिज्जा में मिला चाकू का टुकड़ा

पिज्जा में लोहे का टुकड़ा देखकर ग्राहक हैरान

अरुण कापसे ने मीडिया को बताया कि उन्होंने कल शुक्रवार, 3 जनवरी को अपने परिवार के लिए पिज्जा ऑर्डर किया था. ऑर्डर के मुताबिक पिज्जा आया और बिल 596 रुपये का दिया गया. वह मैंने चुकता कर दिए. लेकिन जब पिज्जा खाने की शुरुवात की तो ध्यान में आया की किसी तरह की कोई पतला धातु पिज्जा में है. जब गौर से देखा तो वो लोहे के चाक़ू का टुकड़ा था. इसको देखने के बाद हम हैरान रह गए.

मैनेजर ने दिया टालमटोल जवाब

अरुण कापसे ने आगे कहा कि जैसे ही हमें घटना का एहसास हुआ, हमने तुरंत उस डॉमिनोज से संपर्क किया, जहां से हमने पिंपरी चिंचवड़ में पिज्जा ऑर्डर किया था. हमें बताया गया कि हमारी बात मैनेजर से हो रही है.जब हमने बताया कि क्या हुआ था, तो मैनेजर ने पहले तो टालमटोल जवाब दिया. इसके बाद कहा की हमारी तरफ से ऐसी गलती नहीं हो सकती. मैनेजर ने कहा की पिज़्ज़ा काटने के लिए हम लोहे के चाकू का इस्तेमाल नहीं करते. हम केवल लकड़ी के चाकू का उपयोग करते हैं. लेकिन, फिर जब हमने उन्हें पिज्जा का बिल और फोटो भेजे तो मैनेजर खुद हमारे घर आ गए.

मैनेजर ने कहा कि जो कुछ भी हुआ उसे किसी को न बताएं. हम आपको इसके बदले दूसरा पिज़्ज़ा देते हैं,या अगर आप कुछ और ऑर्डर करना चाहते हैं तो मुझे बताएं. ग्राहक का कहना है की जो हुआ वो  काफी भयानक था. जिससे हमारी जान भी जा सकती थी या परिवार के किसी सदस्य को स्वास्थ्य संबंधी समस्या भी हो सकती थी. ग्राहक ने क्षेत्र के नागरिकों से अपील की है कि कोई भी जय गणेश एम्पायर के डॉमिनोज पिज्जा से पिज्जा न खरीदें. इस बीच पीड़ित अरुण कापसे ने भी दावा किया है कि पिज्जा खाने के दौरान उन्हें मामूली चोटें आईं.