उत्तर प्रदेश: घने कोहरे के कारण दो ट्रकों की चपेट में आई पिकअप वैन, घटनास्थल पर चार लोगों की मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit-Pexels)

शाहजहांपुर: जिले में घने कोहरे के चलते ओवरटेक कर रही पिकअप वैन और ट्रकों के बीच हुई टक्कर में चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है जबकि एक ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस अधीक्षक डॉ एस चनप्पा ने गुरूवार को बताया कि जलालाबाद बदायूं मार्ग पर मिर्जापुर थाना अंतर्गत कोलाघाट पुल पर आज सुबह दो ट्रक विपरीत दिशा की ओर जा रहे थे, इसी बीच एक पिकअप वैन इन दोनों ट्रकों के बीच में घुस गई.

पिकअप वैन के पीछे बाइक सवार भी था. उन्होंने बताया कि पिकअप वैन पर सब्जियां लदी हुई थी और ये कासगंज से जलालाबाद बिक्री को ले जाई जा रही थी. हादसे में पिकअप सवार व्यापारी हरिओम तथा संतोष एवं पिकअप चालक गौरव की मौके पर ही मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के फरूखाबाद में सड़क हादसा, पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी घायल

जबकि पिकअप के पीछे आ रहे बाइक सवार जयबीर पर सब्जी की बोरी गिर जाने से उसकी भी घटनास्थल पर मौत हो गई है. सभी मृतक 35 से 40 साल उम्र के बताए जा रहे हैं. घटना के बाद पुल पर आवागमन दो घंटे तक बाधित रहा. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद वाहनों को हटाकर रोड साफ कराया.