निर्मला सीतारमण के नाम पर चल रही स्कीम '21 हजार लगाओ 12 लाख पाओ' वाली स्कीम है झूठी, PIB ने किया अलर्ट

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने संसद में खड़े होकर एक इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म का प्रचार किया है.

PIB Fact Check Reveals '12 Lakh Return' Scheme is Fraud

PIB Fact Check: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने संसद में खड़े होकर एक इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म का प्रचार किया है. वीडियो के मुताबिक, सिर्फ 21,000 रुपये के निवेश पर 12 लाख तक रुपये की मासिक कमाई संभव है. इतना ही नहीं, वीडियो में यह भी कहा गया कि यही योजना वित्त मंत्री की “प्राइमरी इनकम सोर्स” है. लेकिन क्या यह सच है?

SBI रिवार्ड पॉइंट्स वाला मैसेज है फर्जी! 9,980 रुपये का लालच देकर ठगी की कोशिश, PIB फैक्ट चेक ने किया खुलासा.

प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने इस वायरल वीडियो पर फैक्ट चेक जारी करते हुए साफ कहा कि यह वीडियो डिजिटली अल्टर्ड है और इसमें किए गए सभी दावे 100% झूठे हैं. न तो निर्मला सीतारमण ने किसी ऐसे निवेश प्लेटफॉर्म का समर्थन किया है और न ही सरकार ने कोई ऐसी स्कीम शुरू की है जिसमें 21,000 रुपये पर हर महीने लाखों रुपये लौटाए जाएं.

PIB फैक्ट चेक: वीडियो पूरी तरह फर्जी

संसद वाला सीन भी नकली!

इस वीडियो को एडिट कर ऐसा बनाया गया है, मानो वित्त मंत्री लोकसभा में इस प्लेटफॉर्म का प्रचार कर रही हों. असल में, यह वीडियो AI तकनीक और डिजिटल एडिटिंग से छेड़छाड़ कर बनाया गया है.

लोगों को ठगने की कोशिश

PIB ने चेतावनी दी है कि यह एक ऑनलाइन फ्रॉड स्कीम है, जिसका उद्देश्य लोगों को आसान पैसे का लालच देकर ठगना है. ऐसे फर्जी मैसेज या वीडियो में दिखाए गए दावों पर भरोसा करना खतरनाक हो सकता है.

निवेश से पहले क्या करें?

वित्त मंत्री के नाम पर फैलाया गया यह वीडियो फेक न्यूज का एक और उदाहरण है. इसलिए, अगली बार जब कोई आपको "₹21,000 लगाओ और 12 लाख रुपये पाओ” जैसी स्कीम दिखाए, तो समझ लीजिए यह धोखाधड़ी है.

Share Now

\