पटना: देश भर में तेल की कीमतों में आग लगी हुई है. तेल की कीमतों में लगातार आ रही वृद्धि से जनता परेशान है. आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत जहां 90 के आंकड़े को पार कर चुकी है, वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 83.40 रुपये/लीटर की दर से बिक रहा है. लेकिन बिहार में एक शहर ऐसा भी है, जहां पेट्रोल -डीजल बाकी जगहों से काफी सस्ता बिक रहा है. यहां करीब 69 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से पेट्रोल मिल रहा है, यानी देश के अन्य भागों की अपेक्षा यहां पेट्रोल की कीमत 20 रुपए कम है.
दरअसल नेपाल से सटे इस शहर में तस्करी कर लाया गया तेल कम कीमतों पर बेचा जाता है. इसी वजह से यहां 69 रुपये प्रति लीटर के हिसाब पेट्रोल मिल रहा है. बता दें कि नेपाल में पेट्रोल भारत से सस्ता है. नेपाल में पेट्रोल करीब 69 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है, जबकि भारत में तेल की कीमतें 90 रुपए के करीब पहुंच गई है. यानी नेपाल में भारत के मुकाबले करीब 20 रुपये सस्ता है. ऐसे में नेपाल से तेल को चोरी-छुपे लाकर सुपौल के सीमावर्ती इलाकों में बेचा जाता है. इसी कारण बिहार के इस शहर में लोगों को बाकी जगहों के मुकाबले कम कीमतों पर पेट्रोल-डीजल मिलता है.
नेपाल-भारत सीमा पर इन दिनों पेट्रोल-डीजल की तस्करी का धंधा बड़े जोरों से चल रहा है. भारत में पेट्रोल और डीजल के दामों में भारी उछाल ने तेल की तस्करी को भारी कमाई का जरिया बना दिया है. भारत-नेपाल सीमवर्ती इलाकों में तस्करी का यह नया ट्रेंड बन गया है. यह भी पढ़ें- तेल की कीमतों में बढ़ोतरी जारी, पेट्रोल 18 और डीजल 21 पैसे हुआ महंगा
भारत से ही नेपाल में सप्लाई होता है तेल
नेपाल में तेल के दाम भारत के दाम से 20 रुपये तक कम है, और सबसे खास बात यह है कि नेपाल को ज्यादातर पेट्रोल और डीजल की सप्लाई भारत से ही होती है. भारत नेपाल की खुली सीमा होने की वजह और भारत से 20 रुपये प्रति लीटर सस्ता होने की वजह से नेपाल से इसकी तस्करी हो रही है. इसे रोकने के एसएसबी अब लोगों के बाइक की टंकी की भी जांच करने लगी है लेकिन खुली सीमा होने की वजह से पगडंडी के सहारे तस्करी जारी है. इन पगडंडियों के सहारे लोग बिना कोई सीमा शुल्क दिए तेल की तस्करी कर रहें हैं.