दिल्ली में पेट्रोल के दाम 106.54 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 112.44 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 112.44 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में 103.61 रुपये प्रति लीटर हो गई है. मुंबई में डीजल की कीमत अब 103.26 रुपये प्रति लीटर है, जबकि दिल्ली में यह 95.27 रुपये प्रति लीटर है. जबकि देश के अधिकांश हिस्सों में पेट्रोल की कीमत पहले से ही 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर है, डीजल की दरें मध्य प्रदेश, राजस्थान, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, बिहार, केरल, कर्नाटक, झारखंड, गोवा और लद्दाख सहित एक दर्जन से अधिक राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों में उस स्तर को पार कर गई हैं. लोकल टैक्स के आधार पर कीमतें एक राज्य से दूसरे राज्य में भिन्न होती हैं. तेल का शुद्ध आयातक होने के नाते, भारत पेट्रोल और डीजल की कीमतें अंतरराष्ट्रीय कीमतों के बराबर दरों पर रखता है. यह भी पढ़ें: पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर केंद्र पर बरसे राहुल गांधी, जानें क्या कहा?
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड अब 84 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया है. इससे ईंधन महंगा हुआ है और मुद्रास्फीति की आशंका बढ़ी है. इसका सीधा असर घरेलु बाजार में भी देखा जा रहा है.
देखें ट्वीट:
Price of petrol & diesel in #Delhi is at Rs 106.54 per litre (up by Rs 0.35) & Rs 95.27 per litre (up by Rs 0.35) respectively today.
Petrol & diesel prices per litre-Rs 112.44 & Rs 103.26 in #Mumbai, Rs 107.12 & Rs 98.38 in #Kolkata; Rs 103.61 & Rs 99.59 in Chennai respectively pic.twitter.com/oxu6ONvNUU
— ANI (@ANI) October 21, 2021
अंतरराष्ट्रीय तेल की कीमतों में वृद्धि ने पेट्रोल के लिए 28 सितंबर और डीजल के लिए 24 सितंबर को दर संशोधन में तीन सप्ताह के अंतराल को समाप्त कर दिया. तब से डीजल के दाम में 6.85 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल के दाम में 5.35 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. इससे पहले 4 मई से 17 जुलाई के बीच पेट्रोल के दाम में 11.44 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी. इस दौरान डीजल के दाम 9.14 रुपये बढ़े थे.