Petrol-Diesel Price Today: आज फिर महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें अपने शहर के रेट

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Fuel Price) में आज रविवार को भी 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. इसी के साथ देश भर में पेट्रोल-डीजल के दाम नए रिकॉर्ड पर पहुंच गए हैं.

Petrol-Diesel Price Today: आज फिर महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें अपने शहर के रेट
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

Petrol and Diesel Price: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Fuel Price) में आज रविवार को भी 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. इसी के साथ देश भर में पेट्रोल-डीजल के दाम नए रिकॉर्ड पर पहुंच गए हैं. 17 अक्टूबर को पेट्रोल की कीमत में 35 पैसे की बढ़ोतरी हुई तो वहीं डीजल की कीमतों में भी 35 पैसे का उछाल आया. इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रयोग से होगी प्रदूषण रहित डिलीवरी, जानिए क्या है शून्य अभियान.

नई कीमतों के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 105.84 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 111.77 रुपये प्रति लीटर के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है. वहीं, दिल्ली में डीजल अब 94.57 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में डीजल 102.52 रुपये प्रति लीटर के भाव बिक रहा है.

तेल की कीमतों पर नहीं राहत

कोलकाता में पेट्रोल 106.43 रुपये प्रति लीटर और डीजल 97.68 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. चेन्नई में पेट्रोल 103.01 रुपये प्रति लीटर और डीजल 98.92 रुपये प्रति लीटर की कीमत में मिल रहा है.

देश के ज्यादातर हिस्सों में पेट्रोल की कीमत पहले से ही 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर है. ऐसे में लगातार बढ़ते दाम से जनता बेहाल है. तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर केंद्र सरकार विपक्षियों के निशाने पर है.

SMS से जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम

बता दें कि विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत हर दिन अपडेट की जाती है. आप सिर्फ एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के कस्टमर RSP स्पेस अपने शहर का RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा.


संबंधित खबरें

No Fuel For Old Vehicles: अब तक 50 से अधिक पुराने वाहन सीज, 1 नवंबर से पेट्रोल-डीजल नहीं देने पर काम जारी

Weather Update: हिमाचल प्रदेश में फ्लैश फ्लड अलर्ट, कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी

J&K: किश्तवाड़ के जंगलों में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 2-3 आतंकियों के छिपे होने की खबर

PM Modi Ghana Visit: पीएम मोदी 30 साल में घाना जाने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री, मिला गार्ड ऑफ ऑनर और 21 तोपों की सलामी

\