लगातार 7वें दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतें घटी, पेट्रोल 14 पैसे और डीजल 10 पैसे तक सस्ता
दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 77.83 रुपये का है तो वहीं, मुंबई में यह दाम 85.65 रुपये है. इसके अलावा चेन्नई में 80.80 रुपये और कोलकता में 80.47 रुपये में लोग खरीद रहे हैं
नई दिल्ली. पेट्रोल-डीजल की कीमतों से परेशान जनता को 7वें दिन भी थोड़ी राहत मिली. मंगलवार के दिन पेट्रोल 14 पैसे और डीजल 10 पैसे प्रति लिटर सस्ता हुआ है. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 30 मई 2018 से ही गिरावट जारी है. प्रमुख शहरों की कीमतों पर अगर नजर डालें तो जहां दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 77.83 रुपये का है तो वहीं, मुंबई में यह दाम 85.65 रुपये है. इसके अलावा चेन्नई में 80.80 रुपये और कोलकता में 80.47 रुपये में लोग खरीद रहे हैं.
बता दें कि सोमवार को पेट्रोल और डीजल की कीमत में कमी देखी गई थी. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 15 पैसे और डीजल की कीमत में 14 पैसे प्रति लीटर कम हुई है. मुंबई में पेट्रोल 85.77 और दिल्ली में अब पेट्रोल 77.96 रु. प्रति लीटर मिल रहा है. वहीं अगर डीजल के दाम की बात करें तो दिल्ली में डीजल 68.97 रु. और मुंबई में डीजल 73.43 रुपये प्रति लीटर मिल रहा था.
बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन
ओडिशा में कांग्रेस कार्यकर्ता देशभर में पेट्रोलियम उत्पादों में बढ़ोतरी के विरोध में सड़कों पर उतर आए थे. कार्यकर्ता हाथों में बैनर और पार्टी के झंडे लेकर छह घंटे का 'चक्का जाम' करने के इरादे से सड़कों पर उतरे हैं. कांग्रेस ने कट्टक और भुवनेश्वर इन दो शहरों में सुबह छह बजे से चक्का जाम किया है, जिससे यातायात थम गया था. इस आंदोलन के कारण आम जनता और ऑफिस आने-जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ा है.