नई दिल्ली: देश की जनता को सातवें दिन भी राहत मिली, जब पेट्रोल और डीजल के दाम में बुधवार के दिन गिरावट दर्ज की गई. राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 9 पैसे की गिरावट हुई है जिसके बाद अब दाम 81.25 रुपए हो गए हैं. वहीं डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं देखा गया है. डीजल 74.85 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.
वहीं, अगर देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो वहां भी पेट्रोल के दाम में 8 पैसे की कटौती हुई है, जबकि यहां भी डीजल के दाम कल के समान हैं. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 86.73 रुपये प्रति लीटर हो गई है, जबकि डीजल 78.46 रुपये प्रति लीटर के दाम से बिक रहा है.
Petrol & diesel prices in #Delhi today are Rs 81.25 per litre (decrease by Rs 0.09) and Rs 74.85 per litre, respectively. Petrol & diesel prices in #Mumbai today are Rs 86.73 per litre (decrease by Rs 0.08) and Rs 78.46 per litre, respectively. pic.twitter.com/dxiTM6NNvp
— ANI (@ANI) October 24, 2018
मंगलवार को था यह दाम
देश की राजधानी में दिल्ली में मंगलवार को तेल की कीमतों में हुई कटौती से पेट्रोल इन छह दिनों में 1.49 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया था. वहीं, डीजल के दाम में 84 पैसे प्रति लीटर की कमी आई.
कोलकाता में पेट्रोल एक दिन पहले के मुकाबले 10 पैसे घटकर 83.19 रुपये प्रति लीटर हो गया और डीजल का भाव सात पैसे घटकर 76.70 रुपये लीटर हो गया था.
यह भी पढ़ें:- खुशखबरी! राजस्थान और तमिलनाडु के लाखों कर्मचारियों को मिली दीवाली बोनस की सौगात, चेहरे खिले
मुंबई में पेट्रोल एक दिन पहले के मुकाबले 10 पैसे घटकर 86.81 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव आठ पैसे घटकर 78.46 रुपये लीटर हो गया था.
चेन्नई में पेट्रोल एक दिन पहले के मुकाबले 11 पैसे घटकर 84.53 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव सात पैसे घटकर 79.15 रुपये लीटर हो गया.
गौरतलब हो कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का भाव बीते कुछ दिनों से सीमित दायरे में है। इंटरकॉन्टिनेंटल एक्सचेंज पर ब्रेंट क्रूड के दिसंबर सौदे में सोमवार को 0.23 फीसदी की कमजोरी के साथ 79.65 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था.