Petrol Diesel Price: ब्रेक के बाद आज फिर बढ़ा पेट्रोल-डीजल का दाम, जानें नई कीमत
पेट्रोल-डीजल (Photo Credit: Facebook)

पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Price) के दाम में पिछले दो दिनों से आई गिरावट के बाद फिर से तेल की कीमतों में इजाफा हुआ है. शुक्रवार को देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल दाम में तो नहीं डीज़ल की कीमत में 10 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. जिसके बाद पेट्रोल 71.27 रुपये और डीज़ल 66.00 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं देश की राजधानी मुंबई में पेट्रोल 76.90 और डीजल के दाम 69.11 रूपये के हिसाब से बिक रहा है.

वहीं अगर बात करें कोलकाता की बात करें तो पेट्रोल यहां आज 73.36 और डीजल 67.78 रूपये के हिसाब से बिक रहा है. चेन्नई में पेट्रोल 73.99 और डीजल 69.72 रुपये प्रति लीटर के भाव पर है. वहीं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में फिर से गिरावट दर्ज हुई है.

यह भी पढ़ें:- ISRO के इतिहास रचने पर PM मोदी ने दी बधाई, कलामसैट और माइक्रोसैट-आर अपनी कक्षा में पहुंचा

बता दें कि डीजल और पेट्रोल के दाम में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन स्थिरता बनी रही. उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में नरमी देखी जा रही है. ब्रेंट क्रूड का भाव 61 डॉलर प्रति बैरल के आसपास बना हुआ है, जबकि पिछले दिनों 63 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर चला गया था.

दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में गुरुवार को पेट्रोल का भाव क्रमश: 71.27 रुपये, 73.36 रुपये, 76.90 रुपये और 73.99 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा. चारों महानगरों में डीजल की कीमतें भी पूवर्वत क्रमश: 65.90 रुपये, 67.68 रुपये, 69.01 रुपये और 69.62 रुपये प्रति लीटर बनी रहीं.