Petrol-Diesel Price Today: देश में लगातार 12वें दिन पेट्रोल-डीजल के दामों में हुई बढ़ोतरी, जानें प्रमुख शहरों में कितनी है तेल की कीमत
आम आदमी को फिलहाल महंगाई से राहत मिलती नहीं दिख रही है. घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही है. देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें आज 12वें दिन लगातार बढ़ी हैं. बताना चाहते हैं कि राजधानी दिल्ली में अज पेट्रोल 39 पैसे प्रति लीटर बढ़ा और डीजल की कीमत में 37 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. इसके साथ ही पेट्रोल दिल्ली में 90.58 रुपये लीटर और डीजल 80.97 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है.
नई दिल्ली, 20 फरवरी 2021. आम आदमी को फिलहाल महंगाई से राहत मिलती नहीं दिख रही है. घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही है. देश में पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price Today) की कीमतें आज 12वें दिन लगातार बढ़ी हैं. बताना चाहते हैं कि राजधानी दिल्ली में अज पेट्रोल 39 पैसे प्रति लीटर बढ़ा और डीजल की कीमत में 37 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. इसके साथ ही पेट्रोल दिल्ली में 90.58 रुपये लीटर और डीजल 80.97 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है.
बता दें कि पेट्रोल-डीजल के दाम मौजूदा समय में सबसे अधिक ऊँचाई पर चल रहे हैं. पिछले 12 दिनों से तेल की कीमतों में इजाफा हो रहा है. इस हिसाब से 12 दिनों के भीतर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 03.28 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. मुंबई में पेट्रोल 97 रुपये प्रति लीटर के पार मिल रहा है. शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ी थी. यह भी पढ़ें-Petrol-Diesel Price Today: देश में आज लगातार 11वें दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए प्रमुख शहरों में क्या है तेल का दाम
ANI का ट्वीट-
वहीं चेन्नई में पेट्रोल 92.59 रुपये प्रति लीटर और डीजल 85.98 रुपये में मिल रहा है. कोलकाता में पेट्रोल 91.78 रुपये प्रति लीटर और डीजल 84.56 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है. भोपाल में पेट्रोल 98.60 रुपये और डीजल 89.23 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है. यूपी के लखनऊ में पेट्रोल 88.86 तो डीजल 81.35 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है.