Petrol-Diesel Price Today: फिर बढ़े तेल के दाम, दिल्ली में 99.51 तो इन शहरों में 100 के पार पहुंचा पेट्रोल
Representational Image | (Photo Credits: PTI)

Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल पर महंगाई की मार जारी है. तेल कंपनियों ने आज (रविवार) यानी 04 जुलाई को फिर पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी की है. सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमत (Petrol Price) में 35 पैसे प्रति लीटर जबकि डीजल के दाम (Diesel Price) में 18 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया है. इसी के साथ राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 99.51 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है, जबकि डीजल 18 पैसे महंगा होने के बाद 89.36 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. डीजल महंगा होने से फल-सब्जी की कीमतों पर असर, अभी और बढ़ सकती है महंगाई.

मुंबई में पेट्रोल 105.58 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.91 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 93.91 रुपये प्रति लीटर है. वहीं कोलकाता में पेट्रोल 99.45 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.27 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

आम आदमी पर महंगाई की मार

इससे पहले शनिवार को सरकारी तेल कंपनियों ने डीजल-पेट्रोल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया था. जिसकी वजह से पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर रहे. जबकि 2 जुलाई को पेट्रोल की कीमत 35 पैसे बढ़ी थी और डीजल के रेट स्थिर थे.

पेट्रोल-डीजल के रेट में जारी उछाल के साथ कई शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच चुकी है. राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, जम्मू और कश्मीर, ओडिशा, लद्दाख, बिहार, केरल और तमिलनाडु के शहरों में पेट्रोल के दाम 100 के पार पहुंच गए हैं.

SMS से जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम

आप सिर्फ एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के कस्टमर RSP स्पेस अपने शहर का RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा.