तीसरे दिन भी कीमतों में मामूली कटौती: पेट्रोल 6 और डीजल 5 पैसा हुआ सस्ता
बता दें कि 14 मई से लेकर 29 मई के दौरान तेल के दाम में रोजाना आधार पर इजाफा हुआ. जिसके कारण पेट्रोल व डीजल की कीमतों में करीब चार रुपये प्रति लीटर का इजाफा हुआ है
नई दिल्ली. पेट्रोल-डीजल की दामों में तीसरे दिन भी कटौती हुई है. आज पेट्रोल की कीमत में 6 पैसे और डीजल के दाम में 5 पैसे की कटौती की गई है. इस कटौती के बाद देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 78 रुपए 29 पैसे, कोलकाता में 80 रुपए 92 पैसे, आर्थिक राजधानी मुंबई में 86 रुपए 10 पैसे और चेन्नई में 81 रुपए 28 पैसे से मिल रहा है. वहीं अगर गुरुवार के दिन पेट्रोल 7 पैसे और डीज़ल 5 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ था. जिसमें दिल्ली में पेट्रोल 78.35 और मुंबई में पेट्रोल के दाम 86 के उपर था.
राजधानी दिल्ली में गुरुवार को पेट्रोल का दाम 78.35 रुपये प्रति लीटर था. देश के अन्य प्रमुख महानगर कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम क्रमश: 80.98 रुपये, 86.16 रुपये और 81.35 रुपये प्रति लीटर बिका था. कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बाद से शुरू हुई पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी लगातार 16 दिन जारी रही. जिसके बाद विपक्ष ने लगातार केंद्र सरकार पर हमला किया और पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी लाने की मांग किया.
वैसे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी के बाद इसे मामूली कटौती के तौर पर देखा जा रहा है. बता दें कि 14 मई से लेकर 29 मई के दौरान तेल के दाम में रोजाना आधार पर इजाफा हुआ. जिसके कारण पेट्रोल व डीजल की कीमतों में करीब चार रुपये प्रति लीटर का इजाफा हुआ है. जिसके बाद पिछले दो सप्ताह में दिल्ली, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई और कोलकाता में चार साल के ऊपरी स्तर पर बनी हुई थी.