Rajasthan Petrol Pump Strike: राजस्थान में कल से नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल! पंप डीलर्स की हड़ताल से आपको भी हो सकती है परेशानी

हड़ताल के ऐलान के साथ ही प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के लिए फिर से मारामारी मचने लगी है. पेट्रोल पंप संचालकों के ऐलान के बाद प्रदेश के कई जिलों में पेट्रोल पंपों पर गाड़ियों में पेट्रोल-डीजल भरवाने के लिए लोग जुटने लगे हैं.

राजस्थान में पेट्रोल पंप संचालकों ने हड़ताल का ऐलान कर दिया है.  10 मार्च से प्रदेश के सभी पेट्रोल पंप बंद रहेंगे. राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने फिर से हड़ताल पर जाने की घोषणा कर दी है. रविवार 10 मार्च 2024 सुबह 6 बजे से शुरू होकर 12 मार्च की सुबह 6 बजे तक रहेगी. इस दौरान प्रदेश का कोई भी डीलर किसी भी प्रकार की खरीद-बिक्री नहीं करेगा.

राजस्थान पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष संदीप बगेरिया का कहना है, "राजस्थान पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन ने अगले 48 घंटों के लिए सुबह 6 बजे से "नो परचेज नो सेल" हड़ताल की घोषणा की है. पीएम नरेंद्र मोदी ने वादा किया था कि बीजेपी सरकार पेट्रोल की कीमतें कम करेगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. हमारे व्यापार संघ के 33% डीलर बंद होने की कगार पर हैं ...राजस्थान में पेट्रोल पर सबसे ज्यादा वैट है, इसलिए राज्य में पेट्रोल की कीमतें कम करने की जरूरत है, जो अन्य राज्यों की कीमतों के बराबर हैं...कोविड के दौरान सरकार ने पेट्रोल की कीमतों पर वैट बढ़ा दिया था, जिन्हें संशोधित नहीं किया गया है..."

हड़ताल का असर दिखना शुरु

हड़ताल के ऐलान के साथ ही प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के लिए फिर से मारामारी मचने लगी है. पेट्रोल पंप संचालकों के ऐलान के बाद प्रदेश के कई जिलों में पेट्रोल पंपों पर गाड़ियों में पेट्रोल-डीजल भरवाने के लिए लोग जुटने लगे हैं.

Share Now

\