नई दिल्ली: तेल बाजार ने गुरुवार को भी आम जनता को गुड न्यूज़ दी. राजधानी दिल्ली में पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) का भाव जनवरी 2018 के बाद के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया. दिल्ली में पेट्रोल 7 पैसे सस्ता हो गया है. वहीं डीज़ल के दाम 8 पैसे कम हुए. इससे पेट्रोल की कीमत दिल्ली में 69.74 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई, तो डीजल के दाम 63.76 रुपए प्रति लीटर हो गए.
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल के 75.36 रुपये प्रति लीटर और डीजल 66.72 रुपये प्रति लीटर के रेट में बिक रहा है. अन्य महानगरों की बात करें तो चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल की कीमतें क्रमश: 72.36 रुपये, 71.84 रुपये प्रति लीटर है. जबकि चेन्नई और कोलकाता में डीजल के दाम क्रमश: 67.31 रुपये, 65.51 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.
गौरतलब हो कि पेट्रोल के दाम में लगातार पांच दिनों की गिरावट के बाद बुधवार को स्थिरता बनी रही. जबकि डीजल के दाम भी लगातार दूसरे दिन स्थिर रहे. हालांकि तेल बाजार के जानकार बताते हैं कि पेट्रोल और डीजल के दाम में आनेवाले दिनों में और राहत मिल सकती है क्योंकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेल के दाम में काफी गिरावट आ चुकी है. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड का भाव 50 डॉलर प्रति बैरल और वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट यानी डब्ल्यूटीआई का भाव 42 डॉलर प्रति बैरल के आसपास आ गया है.
यह भी पढ़े- नए साल में लोगों को मिल सकती बड़ी सौगात, पेट्रोल और डीजल के दाम में हो सकती है इतने रुपये की कटौती
देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों का निर्धारण अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों के आधार पर होता है, क्योंकि भारत अपनी तेल की जरूरतों का करीब 80 फीसदी आयात करता है.
देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों के निर्धारण के लिए 16 जून 2017 को गतिशील कीमत निर्धारण व्यवस्था यानी डायनामिक प्राइसिंग मकेनिज्म लागू होने के बाद से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में होने वाले परिवर्तन के अनुसार रोजाना पेट्रोल और डीजल के दाम में बदलाव होता है.