राहत: आज 18 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ पेट्रोल, डीजल के दाम स्थिर
पेट्रोल के दाम कम हुए (Photo Credits: Facebook)

नई दिल्ली: तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक दिन की स्थिरता के बाद गुरुवार को कटौती की है. आज दिल्ली में पेट्रोल 18 पैसे और मुंबई में 16 पैसे सस्ता हुआ है. जबकि, डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. आज दिल्ली में पेट्रोल 79.37 रुपये प्रति लीटर और डीजल 73.78 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. वहीं, मुंबई में पेट्रोल 84.86 रुपये प्रति लीटर और डीजल 77.32 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

बुधवार को देश के चार बड़े महानगरों में पेट्रोल के दाम दिल्‍ली में 79.55 रुपए, कोलकाता में 81.43 रुपए, मुंबई में 85.04 रुपए और चेन्‍नई में 82.65 रुपए था. जबकि डीजल के दाम दिल्‍ली में 73.38 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में 75.63 रुपए प्रति लीटर, मुंबई में 77.32 रुपए प्रति लीटर और चेन्‍नई में 78.00 रुपए प्रति लीटर रहा.

विदेशी बाजार में तीन दिन बाद पहली बार कच्चे तेल की कीमतों में तेजी का रुख देखा जा रहा है. हालांकि बाजार के जानकार बताते हैं कि अमेरिका-चीन व्यापार जंग और आगे खपत मांग कमजोर रहने की संभावना बनी हुई. इसके अलावा आपूर्ति बढ़ने के आसार हैं. इसलिए कच्चे तेल के भाव में ज्यादा तेजी आने की उम्मीद कम है. यह भी पढ़े- केजरीवाल सरकार के खिलाफ पेट्रोल डीलरों ने खोला मोर्चा, VAT कम करवाने के लिए करेंगे स्ट्राइक

गौरतलब है कि भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों का निर्धारण अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव के आधार पर तय होता है. जानकार बताते हैं कि अंतर्राष्ट्रीय परिदृश्य फिलहाल कच्चे तेल में नरमी का संकेत देता है, लेकिन यह नरमी अल्पावधि के लिए होगी, क्योंकि ईरान चार अक्टूबर से अमेरिकी प्रतिबंध लगने के बाद परिदृश्य में बदलाव आने की संभावना है. इसके अलावा, सर्दियों में अमेरिका में कच्चे तेल की खपत मांग बढ़ने और गिरावट पर चीन की खरीदारी बढ़ने की सूरत में दोबारा तेजी का रुख बन सकता है.