लगातार 30वें दिन गिरे तेल के दाम, पेट्रोल 19 पैसे तो डीजल 17 पैसे प्रति लीटर हुआ सस्ता

ईधन के दामों ने सोमवार को भी खुशखबरी दी. पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार 30वें दिन भी कम हुए. आज डीजल के दामों में 17 पैसे और पेट्रोल के दामों में 19 पैसे की कमी हुई है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: Getty)

नई दिल्ली: ईधन के दामों ने सोमवार को भी खुशखबरी दी. पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार 30वें दिन भी कम हुए. आज डीजल के दामों में 17 पैसे और पेट्रोल के दामों में 19 पैसे की कमी हुई है. इस कटौती के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 76.52 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल की कीमत 71.39 रुपये प्रति लीटर हो गई है. बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बड़ी गिरावट आई है. रविवार को पेट्रोल 20 पैसे और डीजल 18 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ था.

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में सोमवार को पेट्रोल के दाम क्रमश: 82.04 रुपये, 78.47 रुपये और 79.46 रुपये प्रति लीटर दर्ज किए गए. वहीं चारों महानगरों में डीजल के भाव क्रमश: 74.79 रुपये, 73.25 रुपये और 75.44 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.

गौरतलब हो कि पिछले एक महीने में पेट्रोल में आई नरमी 7.48 रुपये प्रति लीटर और डीजल में आयी कमी 4.06 रुपये प्रति लीटर हो गई है.

इधन के भाव में 18 अक्टूबर के बाद से लगातार नरमी आ रही है. नरमी के इस दौर में अगस्त के बाद पेट्रोल में दो महीने तक हुई वृद्धि बेअसर हो गई है. डीजल में नरमी की रफ्तार कम रही है. इसका कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में धीमी दर से आई कमी है.

पेट्रोल चार अक्टूबर को रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया था. तब दिल्ली में इसकी दर 84 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 91.34 रुपये प्रति लीटर हो गई थी. इसी तरह चार अक्टूबर को डीजल भी सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था। दिल्ली में यह 75.45 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 80.10 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया था.

Share Now

\