शनिवार को भी दिखी तेल की कीमतों में गिरावट, पेट्रोल 19 तो डीजल 11 पैसे हुआ सस्ता
पेट्रोल-डीजल (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी का सिलसिला कई दिनों से जारी है. तेल के दामों में लगातार हो रही गिरावट से आम आदमी को खासी राहत मिली है. शनिवार को तेल कंपनियों ने एक लीटर पेट्रोल पर 19 पैसे और डीजल पर 11 पैसे की कटौती की. इसके साथ ही राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 78.99 रूपये प्रति लीटर और डीजल 73.53 रूपये प्रति लीटर पर पहुंच गई. वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल की कीमत 84. 49 पैसे और डीजल 77.6 रूपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है.

दिल्ली और मुंबई के अलावा अन्य मेट्रो शहरों में भी तेल के दामों में गिरावट आई है. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में एक दिन की स्थिरता को छोड़ दिया जाए तो लगातार 17 दिनों से गिरावट जारी है.

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती अभी जारी रह सकती है क्योंकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में लगातार नरमी का रुख देखा जा रहा है. कच्चे तेल का भाव घटने आगे पेट्रोल और डीजल के दाम में आने वाले दिनों में और कमी आने की संभावना है. जानकार बताते हैं कि अंतर्राष्ट्रीय परिदृश्य फिलहाल कच्चे तेल में नरमी का संकेत देता है. पिछले करीब एक महीने में ब्रेंट क्रूड का भाव करीब 14 डॉलर फिसला है. इस बीच ईरान पर चार नवंबर से लगने वाले प्रतिबंध के कारण तेल की आपूर्ति में जो कमी आने से कीमतों में जो तेजी की उम्मीद की जा रही थी, उसकी संभावना कम हो गई है.