नई दिल्ली: तेल की कीमतों में गिरावट का सिलसिला जारी है. रविवार को तेल कंपनियों ने पेट्रोल में 20 पैसे और डीजल के दामों में 18 पैसे की कटौती की. इसी के साथ राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली पेट्रोल 76.71 रुपये प्रति लीटर हो गया है, जबकि डीजल 71.56 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल 20 पैसे की कटौती के साथ 82.23 रूपये प्रति लीटर जबकि डीजल के दाम 19 पैसे की कटौती के साथ 74.97 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है.
शनिवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 76.91 रूपये प्रति लीटर और डीजल 71.74 रूपये प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा था. वहीं मुंबई में एक लीटर पेट्रोल 82.43 रूपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा था.
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में बीते दिनों आई गिरावट के कारण पिछले एक महीने से पेट्रोल और डीजल के दाम में गिरावट का सिलसिला जारी है. गौरतलब हो कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार गिरावट आ रही है इस कारण भारतीय तेल कंपनियां भी पेट्रोल और डीजल के दाम में कमी कर रही है. अक्टूबर के बाद कच्चे तेल के दाम में करीब 25 फीसदी गिरावट आ चुकी है, जोकि 2014 के बाद की सबसे बड़ी गिरावट है.