उत्तर प्रदेश : राजधानी लखनऊ और इसके आस-पास गर्मी और उमस से लोग परेशान, बूंदाबांदी के आसार
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ तथा इसके आस-पास गर्मी और उमस ने लोगों को परेशान कर रखा है. लखनऊ का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हल्की-फुल्की बारिश से मौसम में उमस बढ़ गई है.
लखनऊ : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) तथा इसके आस-पास गर्मी और उमस ने लोगों को परेशान कर रखा है. बादलों की आवाजाही के बीच बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है. गुरुवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, दिन भर बादलों का आवागमन जारी रहेगा. शाम को बारिश की संभावना है.
इस बार हल्की बारिश के साथ मानसून दस्तक देगा और झमाझम बरसात के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा. तब तक उमस भी परेशान करती रहेगी. हल्की-फुल्की बारिश से मौसम में उमस बढ़ गई है.
यह भी पढ़ें : मानसून ने पकड़ी रफ्तार, अगले 3 दिनों में यूपी-MP सहित इन राज्यों में होगी भारी बारिश, अलर्ट जारी
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आगामी 4 जुलाई से 7 जुलाई के बीच मानसून आने के आसार हैं, हालांकि कई स्थानों पर बादल छाए रहने की भी संभावना है. गुरुवार को कानपुर का न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस, झांसी का 27 डिग्री, प्रयागराज का 28 डिग्री और उन्नाव का 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.