Lockdown 3.0: कोरोना वायरस प्रकोप (Coronavirus Outbreak) के खिलाफ देशव्यापी लॉकडाउन (Lockdown 3) के तीसरे चरण का आज तीसरा दिन है. बता दें कि 4 मई को लॉकडाउन का तीसरा चरण शुरू हुआ है, इसके साथ ही करीब 40 दिन बाद देश के रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन्स में शराब की दुकानों (Liquor Shops) को कुछ शर्तों के साथ खोल दिया गया है. पहले दिन शराब की दुकानों के खुलते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी, इस दौरान कहीं लोग सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन करते नजर आए तो कहीं सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां भी उड़ाई गई. आज तीसरे दिन भी शराब की दुकानें खुलने से पहले ही दुकानों के बाहर लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है और लोग लंबी कतार में दुकानें खुलने की इंतजार कर रहे हैं.
हरियाणा (Haryana) स्थित गुरुग्राम के सोहना अड्डा चौक इलाके में एक शराब की दुकान खुलने से पहले ही लोग उसके बाहर लंबी कतार में खड़े दिखाई दिए. बता दें राज्य सरकार ने कंटेनमेंट जोन क्षेत्रों को छोड़कर आज से शराब की दुकानें खोलने का आदेश दिया है. यहां शराब की दुकानों को सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है.
गुरुग्राम स्थित सोहना अड्डा चौक
Haryana: People seen standing outside a liquor shop at Sohna Adda Chowk in Gurugram, after state govt decided to open retail liquor vends from today, except in the areas demarcated as 'Containment Zones'. Retail liquor vends are allowed to open from 7 am to 7 pm. pic.twitter.com/HybDERhKDq
— ANI (@ANI) May 6, 2020
वहीं राजधानी दिल्ली (Delhi) के कापसहेड़ा बॉर्डर के पास स्थित एक शराब की दुकान के बाहर तीसरे दिन भी भारी भीड़ देखने को मिली. यहां लोग दुकान खुलने से पहले ही लंबी कतार में खड़े नजर आए. कुछ लोग खड़े होकर तो कुछ लोग बैठकर दुकान खुलने का इंतजार कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: Lockdown 3.0: दूसरे दिन भी शराब की दुकानों के बाहर उमड़ी भारी भीड़, लंबी कतार में खड़े होकर बेसब्री से दुकान खुलने का इंतजार करते दिखे लोग (Watch Videos & Photos)
दिल्ली स्थित कापसहेड़ा बॉर्डर
Delhi: People queue up outside a liquor shop near Delhi-Kapashera border amid #CoronavirusLockdown. pic.twitter.com/e2ZpWZDHc4
— ANI (@ANI) May 6, 2020
गौरतलब है कि 40 दिन के बाद जब शराब की दुकानें खुली तो भारी संख्या में लोग शराब खरीदने के लिए घरों से बाहर निकले. लॉकडाउन के बीच शराब की दुकानों के बाहर लंबी-लंबी कतारों में खड़े होकर लोग अपने नंबर का इंतजार करते आए. पहले और दूसरे दिन की तरह तीसरे दिन भी शराब की दुकानों के बाहर लोगों की लंबी कतार देखने को मिल रही है.