नई दिल्ली: कर्नाटक (Karnataka) में आज शिवमोग्गा (Shivamogga) के ईदगाह मैदान (Eidgah Maidan) में लोगों द्वारा नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act), राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (National Register of Citizens) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (National Population Register) को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया. बता दें कि इससे एक दिन पहले राजधानी बेंगलुरु (Bengaluru) स्थित टाउन हॉल में लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया था.
इस विरोध प्रदर्शन में महिलाओं ने भी बढ़चढ़कर हिस्सा लिया था. लोगों के हाथों में नारे लिखी हुई तख्तियां और बैनर थे. इस दौरान लोगों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगाए और सीएए (CAA) व एनआरसी (NRC) लागू करने का विरोध किया.
Karnataka: People stage protest against #CitizenshipAmendmentAct, #NationalRegisterofCitizens and #NationalPopulationRegister at Eidgah Maidan in Shivamogga. pic.twitter.com/HVXMFogFtC
— ANI (@ANI) December 28, 2019
बता दें कि कानून में अफगानिस्तान (Afghanistan), बांग्लादेश (Bangladesh) और पाकिस्तान (Pakistan) से धार्मिक प्रताडना के कारण 31 दिसंबर 2014 तक भारत (India) आए गैर मुस्लिम शरणार्थी- हिन्दू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई समुदायों के लोगों को भारतीय नागरिकता देने का प्रावधान दिया गया है.