आईएएनएस-सीवोटर ट्रैकर के सर्वेक्षण में केरल को लेकर बड़ा खुलासा, स्थानीय विधायकों से सर्वाधिक संतुष्ट लोग
केरल की जनता अपने विधायकों से सबसे ज्यादा संतुष्ट है. विधायकों से संतुष्टि के मामले में केरल के बाद गोवा और तेलंगाना क्रमश: दूसरे व तीसरे स्थान पर हैं.
नई दिल्ली: केरल की जनता अपने विधायकों से सबसे ज्यादा संतुष्ट है. विधायकों से संतुष्टि के मामले में केरल के बाद गोवा और तेलंगाना क्रमश: दूसरे व तीसरे स्थान पर हैं. यह रैंकिंग आईएएनएस-सीवोटर 2019 (IANS-CVOTER) पोल टैकर (Tracker poll) के सव्रेक्षण के जरिए सामने आई है. सर्वेक्षण एक जनवरी से 18 मार्च के दौरान की गई, जिसमें नमूने का आकार 60,000 से अधिक था, जोकि सभी 543 लोकसभा सीटों से प्राप्त किया गया था. जम्मू-कश्मीर, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश के मतदाता अपने विधायकों के काम-काज से सबसे कम संतुष्ट पाए गए.
दरअसल, जम्मू-कश्मीर में विधायकों से संतुष्टि के मामले में नकारात्मक स्वीकृति 8.3 फीसदी दर्ज की गई, जबकि वाम मोर्चा शासित प्रदेश केरल में सबसे ज्यादा 58.1 फीसदी लोग अपने विधायकों से संतुष्ट हैं। वहीं, गोवा में 54.5 फीसदी प्रतिभागियों ने विधायकों के काम-काज से खुशी जताई. तेलंगाना में मुख्यमंत्री से संतुष्टि का स्तर सर्वाधिक दर्ज किया गया, जबकि 42.5 फीसदी प्रतिभागियों ने अपने क्षेत्र के विधायक के प्रदर्शन से संतुष्टि जताई. यह भी पढ़े: दुनिया के खुशहाल देशों की रैंकिंग में भारत सात पायदान फिसला, पाकिस्तान हमसे ज्यादा खुश
उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु और जम्मू-कश्मीर के साथ रैंकिंग में बिहार भी नीचे है. सिर्फ 15.4 फीसदी प्रतिभागियों ने अपने विधायकों से संतुष्टि जताई. बिहार से ऊपर पंजाब है, जहां 19.3 फीसदी प्रतिभागी विधायक के काम-काज संतुष्ट थे.