Pema Khandu CM Oath Ceremony: अरुणाचल प्रदेश की कमान एक बार फिर पेमा खांडू के हाथों में, आज लगातार तीसरी बार लेंगे सीएम पद की शपथ
अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी को प्रचंड जीत मिलने के बाद आज शपथ ग्रहण समारोह होने जा रहा हैं. प्रदेश के सीएम पेमा खांडू को एक बार फिर प्रदेश के कमान सौंपी जा रही है. पेमा खांडू प्रदेश का दो बार सीएम रहने के बाद आज तीसरी बार लगातार सीएम पद की शपथ लेने जा रहे हैं.
Pema Khandu CM Oath Ceremony: अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी को प्रचंड जीत मिलने के बाद आज शपथ ग्रहण समारोह होने जा रहा हैं. प्रदेश के सीएम पेमा खांडू को एक बार फिर प्रदेश के कमान सौंपी जा रही है. पेमा खांडू प्रदेश का दो बार सीएम रहने के बाद आज तीसरी बार लगातार सीएम पद की शपथ लेने जा रहे हैं. शपथ ग्रहण में गृह मंत्री अमति शाह, केन्द्रीय मंत्री व पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा अन्य बीजेपी के नेता अरुणाचल प्रदेश पहुंच चुके हैं. राजभवन में शपथ ग्रहण करीब 11 बजे शुरू होगा और कुछ समय तक यह समारोह चलेगा.
बीजेपी के कुशल नेताओं में एक पेमा खांडू को बुधवार को एक बैठक के दौरान उन्हें विधायक दल का नेता. जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी की तरफ से सरकार बनाने को लेकर राष्ट्रपति के पास दावा पेश किया. राज्यपाल से सरकार गठन को लेकर समय मिलने पर पेमा खांडू तीसरी बार प्रदेश के सीएम के रूप में शपथ लेने जा रहे हैं. यह भी पढ़े: Chandrababu Naidu Oath Ceremony: चंद्रबाबू नायडू चौथी बार बने आंध्र प्रदेश के सीएम, अपने मंत्रियों के साथ ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, समारोह में पीएम मोदी समेत ये नेता रहे मौजूद- VIDEO
46 सीटों पर मिली है जीत:
अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव बीजेपी को ऐतिहासिक जीत मिल है. बीजेपी ने 60 में से 46 सीटों पर कब्जा किया है. जिन प्रमुख सीटों में बीजेपी ने चुनाव से पहले ही 10 सीटें निर्विरोध जीत चुकी ही. बाकि सीटें बीजेपी ने चुनाव लड़कर जीत हासिल की. इसके अलावा कांग्रेस के खाते में 1, अन्य के खाते में 8 तथा एनपीपी के खाते में 5 सीटें गई हैं.