15 जून से शांतिपूर्ण कार सेवा होगी शुरू: काशी विश्वनाथ मंदिर के पूर्व महंत

वाराणसी, 6 जून : ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Masjid) विवाद को लेकर काशी विश्वनाथ मंदिर के पूर्व महंत कुलदीप तिवारी ने कार सेवा का आह्वान किया. तिवारी ने संवाददाताओं से कहा कि 15 जून से डमरू दल, शहनाई वादकों और शिव भक्तों के साथ अस्सी से वरुणा नदी तक नावों पर कार सेवा शुरू की जाएगी.

उन्होंने कहा, ललिता घाट पहुंचने के बाद मैं अपने आदिश्वेश्वर को जल चढ़ाऊंगा और विधि-विधान से उनकी पूजा करूंगा. उसके बाद मैं आदिकेशव घाट पर वरुण और गंगा के संगम तक जाऊंगा. फिर दशाश्वमेध घाट पर लौटूंगा. तिवारी ने कहा कि इस कार सेवा के दौरान शहर की सड़कों पर भीड़ नहीं होगी. उन्होंने कहा, शिव भक्त ज्ञानवापी परिसर में पूजा-अर्चना करने के लिए जोर देकर अदालत की कार्यवाही में बाधा भी नहीं डालेंगे. सब कुछ शांतिपूर्वक किया जाएगा. यह भी पढ़ें : भारतीय रेलवे ने आईआरसीटीसी के जरिए टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग की सीमा बढ़ाई

उन्होंने आगे कहा, जिस तरह मुस्लिम भाई पहली मंजिल पर नमाज अदा करते हैं, उसी तरह हमें नीचे पूजा करने का अधिकार है. अगर हमें पूजा करने की अनुमति नहीं है, तो उन्हें (मुसलमानों को) अदालत के फैसले तक ज्ञानवापी में नमाज अदा करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए. तिवारी ने बताया कि काशी के सभी मंदिरों के महंतों और पुजारियों को कार सेवा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जाएगा. मिजार्पुर के पुजारी और वहां के प्रमुख मंदिरों के महंतों को भी आमंत्रित किया जाएगा.