पटना के दानापुर में मां-बेटी की गला रेतकर हत्या, इलाके में सनसनी

बिहार की राजधानी पटना के दानापुर के एक घर में मां-बेटी की गला रेतकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने शनिवार की सुबह दोनों शवों को बरामद किया है. हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गाभतल मुहल्ले में रामधारी सिंह की पत्नी सीमा देवी (45) और उनकी बेटी मुनचुन उर्फ तिरोत्मा (23) का शव उनके ही घर के अलग-अलग कमरों से बरामद किया गया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: Twitter)

बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) के दानापुर (Danapur) के एक घर में मां-बेटी की गला रेतकर हत्या (Murder) कर दी गई. पुलिस ने शनिवार की सुबह दोनों शवों को बरामद किया है. हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है. पुलिस (Police) के एक अधिकारी ने बताया कि गाभतल (Gabhtal) मुहल्ले में रामधारी सिंह की पत्नी सीमा देवी (45) और उनकी बेटी मुनचुन उर्फ तिरोत्मा (23) का शव उनके ही घर के अलग-अलग कमरों से बरामद किया गया है. दोनों की हत्या गला रेतकर की गई है.

मृतक सीमा देवी का बेटा ऋषि रांची (Ranchi) में एक निजी बैंक में काम करता है, शनिवार को जब वह अपने घर आया, तब उसे इस घटना का पता चला. उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. पटना (पश्चिम) के नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव कुमार ने बताया कि हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. यह भी पढ़ें- पटना एयरपोर्ट पर पिस्‍तौल के साथ युवक गिरफ्तार, इंडिगो की फ्लाइट से जा रहा था दिल्ली

पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस मोहल्ले में लगे सीसीटीवी (CCTV) की छानबीन कर रही है.

Share Now

\