Land-For-Job-Scam Case: नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में ED के सामने पेश हुए तेजस्वी यादव, करीब 8 घंटे की पूछताछ के बाद दफ्तर से निकले- VIDEO

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में पूछताछ के लिए बिहार के उपमुख्यमंत्री राजद नेता तेजस्वी यादव को समन भेजा था. जिस समन के बाद तेजस्वी यादव पटना में ईडी के दफ्तर पहुंचे. जहां पर ईडी के अधिकारियों ने उनसे करीब 8 घंटे पूछताछ की.

Photo Credits: Twitter

Land-For-Job-Scam Case:  प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में पूछताछ के लिए बिहार के उपमुख्यमंत्री राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को समन भेजा था. जिस समन के बाद तेजस्वी यादव पटना में ईडी के दफ्तर पहुंचे. जहां पर ईडी के अधिकारियों ने उनसे करीब 8 घंटे पूछताछ की. पूछताछ के बाद जब तेजस्वी यादव  ईडी दफ्तर से निकले तो बड़े पैमाने पर उनके समर्थक बाहर खड़े थे और उनके समर्थन में नारे लगाए.

वहीं इससे पहले सोमवार को नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में  आरजेडी प्रमुख भी पटना में  प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश हुए. आरजेडी प्रमुख से भी करीब ८ घंटे पूछताछ हुई. जिसके बाद वे ईडी की दफ्तर से अपने आवास के लिए निकले. यह भी पढ़े: Land for Job Scam: CBI की चार्जशीट पर JDU ने केंद्र को घेरा, कहा- तेजस्वी यादव को राजनीतिक शिकार बनाया जा रहा

Video:

ईडी ने नौकरी के बदले जमीन घोटाले से संबंधित सीबीआई द्वारा दर्ज की गई एफआईआर के आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि लालू प्रसाद यादव ने 2004-2009 की अवधि के दौरान भारतीय रेलवे में ग्रुप डी के पदों पर नियुक्ति के लिए भ्रष्टाचार किया था.

एफआईआर के मुताबिक, गरीब अभ्यर्थियों को भारतीय रेलवे में नौकरी के बदले में रिश्वत के तौर पर जमीन हस्तांतरित करने को कहा गया था. सीबीआई ने आरोप पत्र भी दाखिल कर दिया है. मेसर्स एके इन्फोसिस्टम्स प्रा. लिमिटेड आरोपियों में से एक है.

(इनपुट एजेंसी के साथ)

Share Now

\