बिहार की ट्रेनों में कॉकरोज व चूहों का आतंक, आंख लगते ही कुतर देते हैं यात्रियों का कीमती सामान और...
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Facebook/File Image)

पटना: अगर आप बिहार (Bihar's Trains) की ट्रेनों में सफर करते हैं तो सावधान हो जाइए, क्योंकि इन ट्रेनों में सफर करना आपके लिए कष्टदायी साबित हो सकता है. इन ट्रेनों में सफर के दौरान अगर गलती से आपकी आंख लग गई तो आपके बैग (Bags) और उसमें रखे सामान (Luggage) को नुकसान (Harm) पहुंच सकता है. दरअसल, बिहार की राजधानी पटना (Patna) के राजेंद्र नगर टर्मिनल (Rajendra Nagar)से खुलने वाली लंबी दूरी की ज्यादातर ट्रेनों में इन दिनों कॉकरोज (cockroach) और चूहों (Rats) का आतंक काफी बढ़ गया है. यहां तक कि इनके आतंक से राजधानी एक्सप्रेस (Rajdhani Express) समेत प्रीमियम ट्रेनें (Premium Trains) भी नहीं बच पाई हैं. इन ट्रेनों में एसी थ्री टायर और टू टायर में भी उनका उत्पात मचा हुआ है.

पटना जंक्शन से दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस से सफर कर रहे कुछ यात्रियों के अनुसार, सफर के दौरान जब उनकी आंख लग गई और जागने के बाद जब उन्होंने बर्थ के नीचे रखे सामान को निकालना शुरु किया तो उन्होंने जो नजारा देखा, उसे देखकर हैरत में पड़ गए. कई यात्रियों ने देखा कि उनके बैग में बड़ा सा छेद था और उस छेद से कपड़े बाहर निकले थे, जबकि झोले में रखे खाने के सामान गायब हो गए थे और खाने की चीजों को इस कदर कुतरे गए थे कि वो बाहर पड़े थे.

इस तरह की घटना कई यात्रियों के साथ हुई और जब लोगों ने इसका जिक्र करना शुरु किया, तब जाकर उन्हें पता चला कि वो चूहे और कॉकरोज के आतंक का शिकार हुए हैं. बताया जा रहा है कि कुछ यात्रियों ने टिकट निरीक्षक और कोच अटेंडेंट के साथ रेलवे के नंबर पर एसएमएस के माध्यम से शिकायत की. इसके साथ ही सफाई करने वाले को हिट छिड़कने के लिए कहा गया, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ. हालांकि छिड़काव के बाद थोड़ी देर तक शांति रही, लेकिन कुछ देर बाद ही फिर से चूहों का उत्पात शुरु हो गया और चूहे यात्रियों के कीमती सामान को निशाना बनाने लगे. यह भी पढ़ें: बिहार: गायब हुई बीयर की 200 केन, तो अधिकारियों ने झाड़ा पल्ला, कहा- चूहे गटक गए

उधर, एक महिला यात्री की मानें तो वो हावड़ा से पटना तक ट्रेन की स्लिपर बोगी से सफर कर रही थी और अपना सामान बर्थ के नीचे रखकर सो गई. सुबह जब ट्रेन राजेंद्र नगर टर्मिनल पहुंची और वो बैग लेकर बाहर निकली तो उसने देखा कि उसके बैग में बड़े-बड़े छेद थे और उसमें से चूहों के साथ-साथ कॉकरोज भी निकलने लगे थे.