Bihar: पटना में दिनदहाड़े शख्स ने तलाकशुदा पत्नी और बेटी के सिर में मारी गोली, फिर कर ली खुदकुशी

पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के अनीशाबाद इलाके में गुरुवार दोपहर एक व्यक्ति ने अपनी पूर्व पत्नी और बेटी की हत्या कर दी और उसके बाद आत्महत्या कर ली. व्यक्ति की पहचान राजीव कुमार के रूप में हुई है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: Wikimedia Commons)

पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के अनीशाबाद इलाके में गुरुवार दोपहर एक व्यक्ति ने अपनी पूर्व पत्नी और बेटी की हत्या कर दी और उसके बाद आत्महत्या कर ली. व्यक्ति की पहचान राजीव कुमार के रूप में हुई है. वह अपनी पूर्व पत्नी शशिप्रभा देवी के पुनर्विवाह के बाद उससे नाराज था. राजीव चाहता था कि उसकी बेटी संस्कृति कुमारी उनके साथ रहे, लेकिन वह इसके लिए तैयार नहीं थी. Delhi Shocker: कल्याणपुरी इलाके में पत्नी के सामने बीच बाजार पति की चाकू मारकर हत्या, तमाशबीन बनकर देखती रही भीड़. 

पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जहां शशि, संस्कृति और राजीव की मां गर्दनीबाग में पुलिस कॉलोनी के अंदर सड़क पर टहल रही थीं. राजीव ने उनका पीछा किया. वह उनके सामने आया और अपनी बेटी के सिर में गोली मार दी. उसकी मौके पर ही मौत हो गई. उसके बाद उसने पूर्व पत्नी के सिर में गोली मार दी, वह भी तुरंत मर गई. फिर उसने दाहिनी कनपटी में खुद को गोली मार ली और जमीन पर गिर पड़ा.

पटना पुलिस के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने कहा, शुरुआती जांच से पता चलता है कि यह पारिवारिक विवाद का मामला था. राजीव कुमार संस्कृति के शशिप्रभा के साथ रहने से खुश नहीं था. वह शशिप्रभा के दूसरे व्यक्ति से शादी कर लेने को लेकर भी नाराज था.

मां-बेटी एक शादी समारोह में शामिल होने बेगूसराय गई थीं और गुरुवार दोपहर करीब 12.40 बजे घर लौटीं. जब वे पुलिस कॉलोनी पहुंची तो राजीव ने उन्हें रोका और नजदीक से गोली मार दी. मां-बेटी एक सेवानिवृत्त आईजीपी के घर में किराए पर रह रही थीं.

ढिल्लों ने कहा, "हमने राजीव की मां का बयान लिया है. वह घटना की मुख्य गवाह है. आरोपी ने उसे छोड़ दिया. उसके अलावा, कई लोग भी मौके पर मौजूद थे. जांच चल रही है और हम पता लगा रहे हैं कि उसने अपराध में इस्तेमाल की गई 7 एमएम की पिस्तौल कहां से ली. हमने मौके से तीन खाली कारतूस बरामद किए हैं और सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रहे हैं."

राजीव की पहली पत्नी की बीमारी के चलते मौत हो गई थी. संस्कृति उसकी बेटी थी. राजीव ने फिर अपनी भाभी शशिप्रभा से शादी की, लेकिन शादी सफल नहीं रही और दोनों में तलाक हो गया. संस्कृति शशि और उसकी मां के साथ रह रही थी.

Share Now

\