निर्भया गैंगरेप केस: पटियाला हाउस कोर्ट ने खारिज की चारों दोषियों के अंगदान से जुड़ी याचिका

निर्भया गैंगरेप मामले में फांसी की सजा पाए चारों दोषी के अंगदान करने को लेकर एक बड़ी खबर सामने आयी है. बताना चाहते है कि दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट के फैसले के बाद चारों दोषी अंगदान नहीं कर पाएंगे। शुक्रवार को अंगदान देने की अनुमति देने वाली याचिका को खारिज कर दिया। राजधानी तिहाड़ जेल में बंद चारों दोषियों को अंगदान देने के लिए प्रेरित करने के लिए मुलाकात करने की अनुमति दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट से मांगी गई थी.

निर्भया रेपकांड के दोषी ( फाइल फोटो )

नई दिल्ली. निर्भया गैंगरेप मामले (Nirbhaya Gangrape Case) में फांसी की सजा पाए चारों दोषी के अंगदान करने को लेकर एक बड़ी खबर सामने आयी है. बताना चाहते है कि दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट (Patiala House Court) के फैसले के बाद चारों दोषी अंगदान नहीं कर पाएंगे. शुक्रवार को अंगदान देने की अनुमति देने वाली याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया है. राजधानी तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में बंद चारों दोषियों को अंगदान देने के लिए प्रेरित करने के लिए मुलाकात करने की अनुमति दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट से मांगी गई थी.

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट (Patiala House Court) से यह अनुमति एक गैर सरकारी संगठन (NGO) की तरफ से एक अर्जी दायर करके की गई. इसी पर शुक्रवार को कोर्ट में सुनवाई हुई. वही सरकारी वकील ने गुरूवार को कोर्ट में कहा कि इस अर्जी पर अपना पक्ष रखने के लिए समय की जरूरत है. एनजीओ की तरफ से दायर याचिका में कहा गया है कि चारों को सामाजिक कल्याण के लिए अपने अंगों को दान करने के लिए प्रेरित करना चाहते हैं. यह भी पढ़े-निर्भया गैंगरेप फैसला: कोर्ट ने सुनाई दोषियों को फांसी, मां ने कहा- फैसले से कानून में महिलाओं का विश्वास बहाल होगा

ANI का ट्वीट-

गौरतलब है कि वर्ष 2012 के निर्भया गैंगरेप केस में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने बीते मंगलवार को चारों दोषियों का डेथ वॉरंट जारी कर दिया था. जिसके बाद चारों दोषियों अक्षय, मुकेश, विनय और पवन को 22 जनवरी की सुबह 7 बजे फांसी दी जाएगी.

Share Now

संबंधित खबरें

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Scorecard: मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 196 रनों का लक्ष्य, नट साइवर-ब्रंट और हरमनप्रीत कौर ने खेली आतिशी पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

Delhi: दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ रेखा सरकार का ‘महा-संकल्प’, 3330 नई इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

MI-W vs DC-W WPL 2026 Match Prediction: नवी मुंबई में आज मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

\