नई दिल्ली. योग गुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि देशभर से 50 हजार युवाओं को नौकरी देने वाली है. बाबा राम देव की कंपनी पतंजलि इसी महीने के अंदर लोगों को रोजगार का अवसर प्रदान करने वाली है. खबरों के मुताबिक यहां नौकरी करने वाले युवकों को 8 हजार से लेकर 15 हजार तक की तनख्वाह दी जाएगी. बता दें कि पतंजलि भारत की सबसे तेजी से ग्रोथ करने वाली एफएमसीजी कंपनी है.
ज्ञात हो कि कंपनी पतंजलि में काम करने के इच्छुक भारत के किसी भी कोने से अपना आवेदन दे सकते हैं. पदों पर आवेदन 22 जून तक किया जा सकता है. खबरों के मुताबिक कंपनी में सिलेक्शन और ट्रेनिंग 23 से 27 जून तक होगा. जिसके मुताबिक प्रत्येक जिले से तकरीबन 40 से 50 सेल्समैन की नियुक्ति होगी. जिसके लिए आवेदक का कम से कम 12वीं पास होना अनिवार्य है. इस बात की जानकारी बाबा राम देव ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी दी है.
बाबा रामदेव ने ट्वीट कर लिखा है कि फूड (आटा, राइस, जूस, ऑयल, बिस्किट), पर्सनल केयर, होम केयर एवं असरदार पूजा सामग्री डिवीजन में सेलेक्शन एवं ट्रेनिंग के लिए पूरे देश के जिला मुख्यालयों पर 23 से 27 जून तक शिविर के लिए आज ही रजिस्ट्रेशन करें.
सेल्समैन के रुप में कैरियर बनाने का स्वर्णिम अवसर!#पतंजलि के फूड (आटा, राइस, जूस, ऑयल, बिस्किट), पर्सनल केयर, होम केयर एवं असरदार पूजा सामग्री डिवीजन में सेलेक्शन एवं ट्रेनिंग के लिए पूरे देश के जिला मुख्यालयों पर 23 से 27 जून तक शिविर के लिए आज ही रजिस्ट्रेशन करें #Patanjali pic.twitter.com/hlS60akXhF
— Swami Ramdev (@yogrishiramdev) June 20, 2018
इस तरह से करें आवेदन
पतंजलि में जॉब हेतु अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो आवेदन करने के लिए जिले के पतंजलि प्रभारी/ ए.एस.एम से सम्पर्क कर सकते हैं. ध्यान रहे आवेदन के दौरान किसी को भी पैसे न दें क्योंकि आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से निशुल्क है.