दरभंगा, बिहार: बिहार के दरभंगा जिले के शिशो रेलवे हाल्ट पर ट्रेन के भीतर लोगों के बीच जमकर मारपीट हुई.कुछ युवकों ने लाठी डंडों और बेल्ट से यात्रियों की पिटाई कर दी. इस घटना के बाद यात्रियों में डर फैल गया.दरभंगा-पाटलिपुत्र पैसेंजर ट्रेन में कुछ शरारती तत्वों ने चलती ट्रेन में ही लाठी-डंडों और बेल्ट से यात्रियों की पिटाई कर दी. यह घटना दरभंगा-सीतामढ़ी रेलखंड के शिशो स्टेशन के पास की है.प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रेन के अंदर अचानक कुछ युवक घुसे और यात्रियों को बेल्ट और डंडों से मारने लगे.यह हिंसा ट्रेन के कोच तक सीमित नहीं रही.उन्होंने प्लेटफॉर्म पर भी मारपीट की. ट्रेन चलने लगी तब भी बदमाशों की हरकतें नहीं रुकीं.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @nedricknews नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:VIRAL VIDEO: दुरंतो एक्सप्रेस में चेकिंग को लेकर TTE और ट्रेन मैनेजर के बीच जमकर हुई मारपीट, वीडियो वायरल
ट्रेन में यात्रियों के साथ मारपीट
बिहार के दरभंगा में चलती ट्रेन में बेल्ट और डंडे से छात्रों और यात्रियों की पिटाई. पटना पैसेंजर में सवार छात्रों और यात्रियों पर स्थानीय युवकों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया. हमलावर युवकों ने यात्रियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल...#Bihar #Darbhanga… pic.twitter.com/rHmRG5Hjiy
— Nedrick News (@nedricknews) July 28, 2025
छात्रों और रोजाना यात्रियों में भय का माहौल
इस घटना के बाद ट्रेन में सफर करने वाले रोजाना के यात्री और छात्र बुरी तरह घबरा गए. लोग सहमे हुए थे और किसी को समझ नहीं आ रहा था कि आखिर अचानक ये हमला क्यों हो गया. घटना ने लोगों में यात्रा को लेकर असुरक्षा की भावना पैदा कर दी है.स्थानीय लोगों का आरोप है कि शीसो स्टेशन पर अकसर शाम के समय शराबी और उपद्रवी युवकों की भीड़ लगती है, जो यात्रियों से छीना-झपटी और मारपीट करते हैं.यह कोई पहली घटना नहीं है, फिर भी प्रशासन की ओर से ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं.
रेलवे की भूमिका पर सवाल
इस मारपीट की घटना के बाद पीड़ितों ने शिकायत दर्ज कराने की बात कही है. लगातार बढ़ रही ऐसी घटनाओं को लेकर अब रेलवे प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं. कई यात्रियों का कहना है कि अब वे इस रूट से यात्रा करने में घबराहट महसूस करते हैं.













QuickLY