पानीपत के ये चार भाई हैं कलयुग के 'श्रवण कुमार', माता-पिता को कांवड़ में बैठाकर हरिद्वार से लाए गंगाजल

सावन का महीना चल रहा है. सावन में श्रद्धालु कांवड़ यात्रा पर निकलते हैं. इस बीच, हम आपको ऐसे चार भाइयों के बारे में बताने जा रहे हैं जो कलयुग के 'श्रवण कुमार' हैं. जी हां, हरियाणा के पानीपत के रहने वाले ये चार भाई कलयुग के 'श्रवण कुमार' हैं क्योंकि ये सभी 'श्रवण कुमार' की तरह अपने माता-पिता को कांवड़ में बैठाकर तीर्थ यात्रा के लिए लेकर आ रहे हैं.

कलयुग के 'श्रवण कुमार' (Photo Credits-ANI)

सावन (Sawan) का महीना चल रहा है. सावन में श्रद्धालु कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) पर निकलते हैं. इस बीच, हम आपको ऐसे चार भाइयों के बारे में बताने जा रहे हैं जो कलयुग के 'श्रवण कुमार' हैं. जी हां, हरियाणा (Haryana) के पानीपत (Panipat) के रहने वाले ये चार भाई कलयुग के 'श्रवण कुमार' हैं क्योंकि ये सभी 'श्रवण कुमार' की तरह अपने माता-पिता (Parents) को कांवड़ में बैठाकर तीर्थ यात्रा के लिए लेकर आ रहे हैं. आम कांवड़ यात्रियों की तरह इन चार भाइयों ने उत्तराखंड (Uttarakhand) के हरिद्वार (Haridwar) से जल उठाया और अब अपने घर पानीपत जा रहे हैं.

माता-पिता को इस तरह कांवड़ में बैठाकर हरिद्वार ले जाने पर भाइयों ने कहा कि पिछले साल हमारे दो भाइयों ने यह यात्रा पूरी की थी. इस बार माता-पिता को हम चारों भाई कांवड़ यात्रा पर लेकर जा रहे हैं. बता दें कि बांस के बने खंभे के दोनों तरफ बैठने के लिए जगह बनाया गया है और उसमें माता-पिता को बैठाया गया है. यह भी पढ़ें- Sawan 2019: सावन सोमवार के व्रत में फलाहारी व्यंजनों का लें जायका, ये सेहतमंद भी हैं और स्वादिष्ट भी

देखें तस्वीरें-

रविवार को ये सभी उत्तर प्रदेश के शामली पहुंचे हैं. सोशल मीडिया पर इन भाइयों के सेवाभाव और हिम्मत की हर कोई तारीफ कर रहा है.

Share Now

\