Pangolin Rescued Video: टॉयलेट में दिखा पैंगोलिन, पुणे के खडकवासला डैम के ऑफिस के सिक्योरिटी गार्ड की सुजबुझ से बची दुर्लभ जानवर की जान

पुणे जिले के सिंहगढ़ रोड पर खडकवासला डैम की दीवार के पास एक सिक्योरिटी ऑफिस है. यहांपर एक सिक्योरिटी गार्ड को पैंगोलिन दिखाई दिया. उसने तुरंत इसकी जानकारी RESQ चैरिटेबल ट्रस्ट (CT) को दी.

(Photo Credits: Instagram/ @resqct)

Pangolin Rescued Video : पुणे जिले के सिंहगढ़ रोड पर खडकवासला डैम की दीवार के पास एक  सिक्योरिटी ऑफिस है. यहांपर एक सिक्योरिटी गार्ड को बाथरूम में  पैंगोलिन दिखाई दिया. उसने तुरंत इसकी जानकारी RESQ चैरिटेबल ट्रस्ट (CT) को दी . इस सिक्योरिटी गार्ड ने इससे पहले कभी भी पैंगोलिन नहीं देखा था.

इसने देखते ही रेस्क्यू टीम से संपर्क किया. इसके बाद RESQ CT का मेंबर मौके  पर पहुंचा और बड़ी सावधानी से पैंगोलिन का रेस्क्यू किया.इसकी जांच और देखरेख के लिए उसे बावधन के वाइल्डलाइफ ट्रीटमेंट सेंटर भेजा गया. पैंगोलिन के स्वस्थ होने पर उसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा. ये भी पढ़े:महिला ने सूअर के दांत की बिक्री कीमत लगभग 60 लाख रुपये और पैंगोलिन छाल की कीमत एक लाख रुपये बताई है। … – Latest Tweet by ANI Hindi News

पैंगोलिन को रेस्क्यू किया

RESQ CT के प्रमुख तुहिन सातरकर ने जानकारी देते हुए बताया की इंसानी आबादी में वन्यजीव आने की घटनाओं में बढ़ोत्तरी हुई है. उन्होंने बताया की पिछले कुछ महीनों में हमने कम से कम छह पैंगोलिन को रेस्क्यू किया है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर RESQ Charitable Trust नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.

 

Share Now

\